Kori dam kota bilaspur chhattisgarh | ghongha dam kota bilaspur chhattisgarh | घोंघा जलाशय कोटा बिलासपुर | bilaspur tourist places | bilaspur picnic spots
Kori dam kota bilaspur chhattisgarh बिलासपुर जिले के कोटा तहसील का एक बहुत ही खुबसुरत जलाशय कोरी जलाशय या घोंघा जलाशय के नाम से बिलासपुर जिले का एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हैं, यह जलाशय बिलासपुर जिले के कोटा तहसील के परसदा गांव के पास स्थित हैं, जो बिलासपुर से लगभग 36 कि.मी. और कोरबा जिले से लगभग 127 कि.मी. की दूरी पर कोटा से लगभग 5 कि.मी. परसदा नामक गांव के पास स्थित हैं, यहां पहुंचने के लिए कार या बाइक का उपयोग किया जा सकता हैं, बिलासपुर के इस खुबसुरत डैम पर नये साल , माघ पुर्णिमा और साल के अन्य मौको जैसे मानसून में काफी भीड़ होती पिकनिक के लिए यह बिलासपुर जिले का काफी प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हैं, यहां नये साल मे लोगो की भीड़ देखने लायक होती हैं। ghongha dam kota bilaspur chhattisgarh बिलासपुर का यह जलाशय घोंघा जलाशय के नाम से भी प्रसिद्ध हैं, इस जलाशय का निर्माण 1981 में करवाया गया था। और 2003 से यह लोगो के बीच काफी प्रसिद्ध हैं, यह एक ईरिगेशन डैम हैं, अर्थात् सिंचाई के लिए उपयोग किये जाने वाला जलाशय इस जलाशय कि क्षमता 30,000 क्यूबिक टन जलभराव से भी ज्यादा हैं, बरसात के समय इस जलाश...