Kori dam kota bilaspur chhattisgarh | ghongha dam kota bilaspur chhattisgarh | घोंघा जलाशय कोटा बिलासपुर | bilaspur tourist places | bilaspur picnic spots
Kori dam kota bilaspur chhattisgarh
बिलासपुर जिले के कोटा तहसील का एक बहुत ही खुबसुरत जलाशय कोरी जलाशय या घोंघा जलाशय के नाम से बिलासपुर जिले का एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हैं, यह जलाशय बिलासपुर जिले के कोटा तहसील के परसदा गांव के पास स्थित हैं, जो बिलासपुर से लगभग 36 कि.मी. और कोरबा जिले से लगभग 127 कि.मी. की दूरी पर कोटा से लगभग 5 कि.मी. परसदा नामक गांव के पास स्थित हैं, यहां पहुंचने के लिए कार या बाइक का उपयोग किया जा सकता हैं, बिलासपुर के इस खुबसुरत डैम पर नये साल , माघ पुर्णिमा और साल के अन्य मौको जैसे मानसून में काफी भीड़ होती पिकनिक के लिए यह बिलासपुर जिले का काफी प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हैं, यहां नये साल मे लोगो की भीड़ देखने लायक होती हैं।
ghongha dam kota bilaspur chhattisgarh
बिलासपुर का यह जलाशय घोंघा जलाशय के नाम से भी प्रसिद्ध हैं, इस जलाशय का निर्माण 1981 में करवाया गया था। और 2003 से यह लोगो के बीच काफी प्रसिद्ध हैं, यह एक ईरिगेशन डैम हैं, अर्थात् सिंचाई के लिए उपयोग किये जाने वाला जलाशय इस जलाशय कि क्षमता 30,000 क्यूबिक टन जलभराव से भी ज्यादा हैं, बरसात के समय इस जलाशय में काफी पानी भरा होता हैं, जो सरप्लस वीयर से ओवरफलो को सपोर्ट करता हैं, यहां मानसून में जलाशय के ओवरफलो को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के हिसाब से यह बिलासपुर के लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट में से एक हैं,
घोंघा जलाशय कोटा बिलासपुर
बिलासपुर के कोटा का यह जलाशय बिलासपुर जिले और छत्तीसगढ़ का अनऑफिसियल पक्षी विहार भी हैं, छत्तीसगढ़ में बाहर राज्यों से आने वाले पक्षी कोटा के इस घोंघा जलाशय में दिसम्बर और जनवरी के माह मे आना पसंद करते हैं, इसके महत्वपूर्ण कारणों मे से एक हैं, इस जलाशय में पानी अच्छी मात्रा में होता हैं, साथ ही इस के आस-पास का एरिया पेड़ो से घिरा होने के कारण पक्षियों के रहवास के लिए अच्छा वातावरण तैयार करता हैं, और खाने के लिए भी इस जलाशय में प्रचुर मात्रा में मछलियों का भंडार हैं, यहां साल में बीच में आने वाले प्रवासी पक्षियों में बिल स्टार्क, रेड हेडेड, ग्रेन हेडेड आदि पक्षी शामिल हैं, इनके अलावा यहां वन विभाग को पक्षियों की लगभग 130 प्रजातियां दिखी हैं।
My Experience
दोस्तो मैं कोटा के इस खुबसुरत जलाशय में एक बार आया हुं और मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा , सच कहुं तो जितना भी मैंने इस जलाशय की खुबसुरती के बारे मे सुना था। वो इस जगह घुमने और देखने बाद इसके बारे में कोई सवाल नहीं बचता हैं, सच में यह जगह बिलासपुर जिले के कुछ चुने हुए पिकनिक स्पॉट में से एक हैं, जहां आप शहर की भागदौड़ छोड़कर नेचर के करीब अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं, डैम की इस सुंदरता को अनुभव करने के लिए आपको भी जलाशय में जाना चाहिए पिकनिक के लिए या अकेले शांत वातावरण का जलाशय के किनारे आनंद लेने के लिए आशा करता हुं यह ब्लाग पोस्ट इस जगह घुमने और इसके बारे में जानने में आपकी मदद करेगा । इस जगह से जुड़ा मेरा युट्युब वीडियो नीचे दिया हुआ हैं, उसे भी जरूर देखिएगा और अगर आप इस जगह पहले आये हैं, या आने वाले हैं, तो अपना अनुभव नीचे लिखना मत भुलिएगा धन्यवाद।
you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's hidden places down below so don't forget to check them out Thank You!
Comments
Post a Comment