Skip to main content

shiv mandir belpan chhattisgarh | बेलपान शिव मंदिर तखतपुर बिलासपुर छत्‍तीसगढ़ | नर्मदेश्‍वर धाम बेलपान तखतपुर बिलासपुर | narmadeshwar dham belpan takhatpur bilaspur chhattisgarh

shiv mandir belpan chhattisgarh


shiv_mandir_belpan

बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक प्राचीन और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिव मंदिर बेलपान नामक बहुत ही खुबसुरत गांव मे स्थित है, यह मंदिर लोगो के बीच बिलासपुर जिले में ही नहीं बल्कि पुरे छत्‍तीसगढ़ में प्रसिद्ध है, मंदिर को लोगो के बीच इतना प्रसिद्ध करने मे यहां आने वाले श्रद्धालुओं का बहुत बड़ा हाथ है, यहां हर साल शिवरात्रि और सावन के महीने में शिव भक्‍तों कि लोगो कि काफी भीड़ होती है, लोग दूर-दूर से यहां शिव जी के दर्शन के लिए कांवर मे जल भरकर पैदल यहां तक यात्रा करते हैं, यहां हर साल सावन के महीने में मेले का भी आयोजन होता हैं।

बेलपान शिव मंदिर तखतपुर बिलासपुर छत्‍तीसगढ़


narmadeshwar_dham_belpan

बेलपान में स्थित यह मंदिर बिलासपुर जिला मुख्‍यालय से 37 कि.मी. दूर तखतपुर तहसील में 10 कि.मी. दूर हैं, यहां पहुंचने के लिए हमेशा तखतपुर से ऑटो कि व्‍यवस्‍था होती है, मंदिर धार्मिक मान्‍यताओं के साथ-साथ ऐतिहासिक रूप से भी काफी प्रसिद्ध हैं, इस मंदिर को भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्‍मारक घोषित किया गया है, इस मंदिर का निर्माण कल्‍चुरियो द्वारा लगभग 16वीं शताब्‍दी में करवाया गया था। और तबसे ही यहां शिव जी के दर्शन के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती हैं।

नर्मदेश्‍वर धाम बेलपान तखतपुर बिलासपुर


Shiv_mandir_belapan_bilaspur_chhattisgarh

यह खुबसुरत मंदिर छोटी नर्मदा के उद्वगम के लिए भी प्रसिद्ध हैं, कहा जाता है यहां के सीता कुंड से छोटी नर्मदा उद्वगमित हो कर मनियारी नदी में जाकर मिल जाती हैं, साथ ही यह श्री श्री 1008 श्री शीतल पुरी बाबा की तपोभुमि भी हैं, जिससे यह जगह और भी पावन हो जाती है, मंदिर मे सर्वाधिक भीड़ सावन के सोमवार में होती है, उस समय यहां मेला भी लगता है, और शिव भक्‍तों की भीड़ भी उमड़ती है, मान्‍यता है, कि यहां की छोटी नर्मदा का पानी पवित्र होता है, जिसमें लोग स्‍नान कर अपनी बु‍री आदतों को त्‍याग करते हैं, इस नर्मदेश्‍वर धाम का शिव मंदिर एक पुरातात्‍विक स्‍मारक है। 

narmadeshwar dham belpan takhatpur bilaspur chhattisgarh


belpan_shiv_mandir_takhatpur

यह एक बहुत ही अच्‍छा पयर्टन स्‍थल भी है, यहां पर्यटक शिवरात्रि और सावन के महीने में आना पसंद करते हैं, यहां के लोगो द्वारा इस मंदिर को और भी बेहतर पर्यटन स्‍थल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, और सरकार से आर्थिक सहायता भी मांगी जा रही है, जब यह जगह पुरी तरह से एक पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित हो जायेगी तब इस जगह कि सुदरता और भी निखर जायेगी ।

My Experience 


मेरा इस जगह से जुड़ा अनुभव बहुत अच्‍छा था दोस्‍तो मैं यहां सावन के महीने में मेले के माहौल में गया था, जब यह जगह अपनी खुबसुरती के चरम में होती है, वैसे तो बेलपान जाने का सबसे अच्‍छा समय शिवरात्रि या सावन सोमवार में जाना होगा पर यह जगह किसी भी समय या मौसम में उतनी ही खुबसुरत होती है, आप भी इस जगह पर जरूर जाइऐगा और इस जगह से जुड़ी कुछ जानकारियां और अनुभव जरूर लीजीएगा और हमसे अपना अनुभव जरूर साझा किजीएगा और हां इस जगह से जुड़ा मेरा युट्युब वीडियो नीचे दिया हुआ है, उसे भी जरूर देखिएगा धन्‍यवाद।  


subscribe to my youtube channel for more

you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's various tourist places so don't forget to check them out Thank You!

Comments

Popular posts from this blog

Golden island korba chhattisgarh | गोल्‍डन आईलैंड कोरबा छत्‍तीसगढ़ | कोरबा पिकनिक स्‍पॉट | korba tourist places

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh

kutan nala kasdol baloda bazar chhattisgarh | कुटन नाला जलप्रपात कसडोल बलौदा बाजार | kutan waterfall kasdol | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots