Skip to main content

marhi mata mandir chhattisgarh | marhi mata mandir cg | marhi mata mandir bhanwartonk | मरही माता भनवारटंक बिलासपुर

marhi mata mandir chhattisgarh


marhi_mata_mandir_chhattisgarh
marhi_mata_mandir_chhattisgarh

मरही_माता_भनवारटंक_बिलासपुर
मरही_माता_भनवारटंक_बिलासपुर

बिलासपुर जिले में जंगलों व पहाड़ो के बीच अमरकंटक हिल रेंज में भनवारटंक नामक गांव में निवास करती हैं एक दिव्‍य शक्ति जिन्‍हे सब मां मरही माता के नाम से जानते मां के चमत्‍कारो की कहानी बिलासपुर क्‍या पुरे छत्‍तीसगढ़ में प्रसिद्ध है और छत्‍तीसगढ़ के हर कोने से मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु आते हैं कहते हैं मां के पावन मंदिर में जब चलते हुए जब कोई मां के दर्शन के लिए आता हैं मां उनके सारे दुखो को हर लेती ट्रेनें जब यहां से गुजरती हैं मां इनकी रक्षा करती हैं और भी कई रोचक बातें इस अदृभुत मंदिर से जुड़ी हैं तो आइए जानते इस दिव्‍य मंदिर के बारे में ।

marhi mata mandir cg 


marhi_mata_mandir_cg
marhi_mata_mandir_cg

यह मंदिर प्रकृति कि गोद में बसा हुआ एक हिल स्‍टेशन के समान प्रतीत होता हैं यह मंदिर छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के भनवारटंक नामक जगह पर स्थित हैं जो बिलासपुर जिला मुख्‍यालय से लगभग 100 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं यह बिलासपुर से पेन्‍ड्रा रोड के रेलमार्ग पर स्थित हैं यहां रेल के अलावा आने के लिए कच्‍चा मार्ग भी हैं जो बेलगहना, खोंगसरा, केंवची से होते भनवारटंक आता हैं 

marhi mata mandir bhanwartonk



marhi_mata_mandir_bhanwartonk
marhi_mata_mandir_bhanwartonk

marhi_mata_mandir_bilaspur
marhi_mata_mandir_bilaspur

इस मंदिर से जुड़ी कई कहानियां प्रचलित हैं जिसमें यह बताया जाता हैं कि मरही माता कहां से आयी कैसे प्रकट हुई कई लोगों का मानना हैं कि इस मंदिर के पास जो नीम का पेड़ मां मरही माता उसी पेड़ प्रकट होकर लोगो को अपने दर्शन दिये थे । इसके अलावा कहे जाने वाली एक और कहानी हैं कि 1980 के पहले इस मंदिर के बारे में किसी को पता नहीं था और जब 1982-1984 में नर्मदा एक्‍सप्रेस की दुर्घटना एक मालगाड़ी के साथ हुई थी तब यह जगह प्रकाश मे आई थी उस समय यहां रहने वाली आदिवासी जनजाति पेड़ो पर चुनरी व नारियल बांध कर रखती थी जब दुर्घटना के कारण यहां लोगो कि आवाजाही भीड़ बढ़ी तब लोगो ने इन आदिवासियों से पूछा की आप पेड़ो पर एैसे चुनरी नारियल बांधकर क्‍यों रखते हैं तब जवाब में उन्‍होनें कहा कि यह उनकी आराध्‍य देवी मरही माता का स्‍थान हैं और वे उनकी पुजा करते हैं और तब से ही यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना बढ़ गया । और आज एैसा है कि यहां हर दिन लगभग हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं मरही माता के दर्शन के लिए और आज भी जब भी यहां से ट्रेन गुजरती है तो ट्रेन का चालक ट्रेन की रफतार धीमी कर देता हैं और मरही माता को एक बार प्रणाम जरूर करता हैं और कहते हैं उस हादसे के बाद इस मार्ग पर एक भी हादसा नहीं हुआ हैं मरही माता अपने भक्‍तो की यात्रा को मंगलमय बनाये रखती हैं 

मरही माता भनवारटंक बिलासपुर


marhi_mata_mandir
marhi_mata_mandir

यहां लगभग हर सामान्‍य दिन मेलें जैसा माहौल होता है यह बिलासपुर जिले का प्रचलित पर्यटन स्‍थल हैं यहां घुमने आयें पर्यटक मरही माता के दर्शन के अलावा यहां के कुछ अन्‍य दर्शनीय स्‍थलों का भ्रमण कर सकते है जिनमें शामिल हैं चांदनी जलाशय जो अरपा नदी मे बनता हैं यह जलाशय इस मंदिर से लगभग 2 कि.मी. की दूरी पर स्‍थित हैं इसके अलावा लक्ष्‍मणधारा जलप्रपात मरही माता मंदिर के रास्‍ते दाहिने ओर मंदिर से लगभग 5 कि.मी. दूर पहाड़ो पर बनता हैं  । वैसे तो यह पुरी जगह ही खुद में एक पर्यटन स्‍थल हैं यहां हर दिन एैसा माहौल होता हैं जैसे मानों नवरात्रि आ गयी हो सच में यह पर्यटन स्‍थल बिलासपुर जिले का एक अदृभुत रत्‍न के रूप मे भनवारटंक में विदृमान हैं ।

My experience

मुझे इस छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के खुबसुरत प्रकृति के बीच बसी मां मरही माता के दरबार के दर्शन का दो बार अवसर प्राप्‍त हुआ हैं लेकिन हर बार इस मंदिर और इस जगह की खुबसुरती और भी बढ़ गई अगर आप इस दिव्‍य जगह पर पहले आ चुंके हैं तो कमेंट कर बताये अपना अनुभव हमें जरूर बतायें और एैसे ही और छत्‍तीसगढ़ के कुछ अनदेखे जगहों के बारे में पढ़ने के लिए हमारे ब्‍लाग छत्‍तीसगढ़ अनएक्‍सप्‍लोरड को सब्‍सक्राइब करना मत भुलिए धन्‍यवाद । 


Subscribe to my youtube channel for more


you can find some more attractive posts of chhattisgarh's unexplored places down below so don't forget to check them out
 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh

Golden island korba chhattisgarh | गोल्‍डन आईलैंड कोरबा छत्‍तीसगढ़ | कोरबा पिकनिक स्‍पॉट | korba tourist places

kosgai mandir korba | कोसगाई मंदिर कोरबा | कोसगाई मंदिर कोरबा का इतिहास | kosgai mandir korba video | kosgai mandir