Teenjhariya waterfall udon korba chhattisgarh | तीनझरिया जलप्रपात कोरबा छत्तीसगढ़ | तीनझरिया झरना कोरबा छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के उड़ान का छिपा हुआ झरना
Teenjhariya waterfall udon korba chhattisgarh
नमस्कार दोस्तो आज का यह ब्लाग पोस्ट कोरबा जिले एक बहुत ही छोटे गांव के जंगली इलाके में स्थित एक बहुत ही खुबसुरत झरने या वाटरफाल के बारे में हैं, यह वाटरफाल दोस्तो कोरबा के टूरिज्म का हिस्सा नहीं है, बिल्कुल नेचुरल वाटरफाल हैं, और यहां काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते है, इस जगह खासकर नये साल व बरसात के मौसम में काफी भीड़ होती हैं।
तीनझरिया जलप्रपात कोरबा छत्तीसगढ़
कोरबा जिले का यह अद्भुत झरना कोरबा के एक छोटे से गांव उड़ान में स्थित हैं, यह उड़ान कोरबा से लगभग 100 कि.मी. दूर और बिलासपुर से लगभग 95 कि.मी. दूर है, जहां से इस झरने की दूरी लगभग 5 कि.मी. हैं, यह झरना भालुमारी नामक पहाड़.पर स्थित है, लेकिन यहां पहुंचने तक का रास्ता काफी खराब और गर्मी के दिनों में भी पहाड़ो के बीच से होकर आना काफी कठीन हैं, जलप्रपात तक पहुंचने का सबसे सरल रास्ता पाली तहसील के घुईंचुवां से उड़ान के लिए बस लेना या स्वयं साधन से उड़ान तक पहुंच कर पैदल ट्रैक करना होगा ।
तीनझरिया झरना कोरबा छत्तीसगढ़
झरने के बारे में बात करें दोस्तो तो झरना काफी खुबसुरत हैं, और ट्रैक करके यहां तक आफरोड आने का आनंद ही कुछ और हैं, झरने की लम्बाई लगभग 40-50 फिट के करीब हैं, और इस झरने में जो पानी आता हैं, वह यहां पहाड़ीयों में गिरने वाला वर्षा का पानी है, जो बहुत सारे नालो के रूप में यहां बहते रहता हैं, झरने को गांववाले निवासी तीनझरिया के नाम से जानते हैं, गांववालो ने इसका कोई अर्थ तो नहीं बताया पर इसका शाब्दिक अर्थ देखे तो तीन का तात्पर्य पहाड़ी से गिरने वाले तीन छोटे-छोटे नालो से हैं, जो मिलकर यह झरना बनाते हैं, और झरिया का मतलब पानी के खोल से हैं, अर्थात यहां साल के 12 महीने पानी भरा ही होता हैं, यह कभी सुखता नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के उड़ान का छिपा हुआ झरना
वैसे तो दोस्तो यह एक नेचुरल पिकनिक स्पाट हैं, पर शासन के द्वारा इसे एक अच्छा टुरिस्ट प्लेस बनाया जा सकता हैं, हांलाकि बहुत बीहड़ जंगली इलाके में होने के कारण यह सिर्फ एक कल्पना मात्र ही हैं, पर फिर भी इससे यहां साल भर में आने वाले लोगो कि संख्या में कोई कमी नहीं होगी साथ ही उन लोगो की भी जो इस तरह के नेचर से जुड़े हुए प्लेसेस को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं,
My Experience
दोस्तो मेरा इस खुबसुरत से तीनझरिया जलप्रपात का अनुभव काफी अच्छा रहा । इस जगह से जुड़ी मैं आपको सिर्फ एक ही सलाह देना चाहुंगा यह किसी सामान्य पिकनिक स्पाट किसी फेमस जलप्रपात की तरह नहीं हैं, यह जंगल के बीच मे स्थित एक झरना हैं हां यह बहुत खुबसुरत जरूर है, पर अगर आप एैसे रोमांचक ट्रीप करना चाहते हैं, तो थोड़ी सावधानी जरूर बरते और अगर आप यहां आये हैं, या आने की सोंच रहे हैं, तो हमसे अपना किमती अनुभव साझा करना मत भुलियेगा साथ ही इस जगह से जुड़ा मेरा युट्युब विडीयो नीचे दिया हुआ हैं, उसे भी जरूर देखिएगा धन्यवाद।
you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh hidden tourist places down below so don't forget to check them out Thank You!
Comments
Post a Comment