kosgai mandir korba कोरबा जिले के पोड़ीखोहा नामक गांव में विराजमान है, मां कोसगाई । यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यताओं के कारण पुरे कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है, यह जगह नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं से भर जाती है, जो माता के दर्शन के लिए आते हैं, मंदिर बीहड़ जंगलों के बीच पहाड़ी पर स्थित है, और मंदिर कि उंचाई मुख्य मार्ग बस्ती से लगभग 200 फिट है, मंदिर तक पहुंचने के लिए जो मार्ग उपलब्ध है, वह काफी खराब हैं, इसके बावजूद माता की श्रद्धा शक्ति भक्ति देखने के लिए लोग यहां आते रहते हें। कोसगाई मंदिर कोरबा यह कोसगाई माता का चमत्कारी मंदिर कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 30 कि.मी. छुरी से लगभग 40 कि.मी. और बिलासपुर जिले से लगभग 120 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, यहां पहुंचने के लिए सबसे अच्छा मार्ग पोड़ी-उपरोड़ा से होते हुए बांगो डेम के मार्ग से होकर आना हैं, मंदिर से जुड़ी कई सारी बातें लोगो के बीच प्रसिद्ध है, माना जाता है कि कोसगाई दाई के इस मदिर मे कभी लाल कपड़ा नहीं चढ़ाया जाता बल्कि सफेद कपड़ा चढ़ाया जाता है क्योंकि माता कोसगाई को शांति का प्रतीक माना जाता है, साथ ही मं...