satrenga korba chhattisgarh | satrenga korba picnic spot chhattisgarh | सतरेंगा कोरबा छत्तीसगढ़ | satrenga korba 2020 | satrenga korba ka video
satrenga korba chhattisgarh
नमस्कार दोस्तों आज का ब्लाग पोस्ट सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के बारे में है, जो कि कोरबा जिले का एक बहुत ही खुबसुरत पिकनिक स्पाट है, हर साल यहां सैकड़ो कि संख्या में टुरिस्ट आते हैं, यह सुंदर पिकनिक स्पाट कोरबा शहर से लगभग 38 कि.मी. और बिलासपुर शहर से लगभग 126 कि.मी. की दूरी पर हसदेव-बांगो रिसर्वायर में सतरेंगा गांव के पास स्थित है, जहां पहाड़ो से घिरे इस झील का आनंद लेने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग यहां आते है।
satrenga korba picnic spot chhattisgarh
सतरेंगा के इस सुदर पिकनिक स्पॉट को विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यहां फरवरी 2020 में हुई मीटिंग के बाद इस जगह को और भी बेहतर बनाया जा रहा है, यहां खुबसुरत गार्डन का निर्माण, रेस्ट हाउस, वाटर स्पोर्टस और टिकिटिंग की भी व्यवस्था बनाई जा रही है, वैसे तो यहां लोगो की भीड़ फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक या बोटिंग, नेचर कैम्पिंग के लिए ही होती है, पर रेस्अ हाउस बन जाने के बाद लोग यहां रूककर प्रकृति के बीच रहकर अपने फैमिली के साथ समय व्यतीत कर पायेंगे सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के पास कुछ और टुरिस्ट प्लेसेस भी हैं, जहां पर भी काफी भीड़ होती है, इनमें शामिल है- देवपहरी जलप्रपात, हसदेव-बांगो डैम, बुका जल-विहार और गोल्डन आइलैंड ।
सतरेंगा कोरबा छत्तीसगढ़
अगर आप यहां घुमने के लिए प्लान कर रहे हैं, तो आपको इस जगह के कुछ दर्शनीय जगहों के बारे में जान लेना चाहिए । यहां पहुंचने पर सबसे पहले आपको दुर से ही एक खुबसुरत महादेव पहाड़ का नजारा दिखेगा जो इस जगह का एक दर्शनीय स्थल है जहां बहुत सारे लोग इस नेचुरल ब्युटी की फोटो भी लेने जाते हैं, इसके अलावा आपको यहां एक 1400 साल पुराना साल वृक्ष(Soreya Robasta) भी देखने को मिलेगा यह आपको सतरेंगा गांव की बस्ती से लगभग 500 मी. की दूरी पर पड़ेगा ।
satrenga korba 2020
आने वाले समय में दोस्तो यह सतरेंगा कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ का एक बहुत ही प्रचलित पिकनिक स्पॉट बन जाएगा। आज भी यहां लोग बोटिंग और कैम्पिंग के लिए खासकर आते हैं, यहां इस जगह की डेवलपमेंट मीटिंग के बाद एक कैन्टिन एरिया भी बनाया गया है, जहां तरह-तरह के खाने की चीजें आपको देखने को मिलेंगी यह दुकाने महीला समुह द्वारा चलाई जाती है, जिनसे उनको काम और टुरिस्ट्स के लिए एक अच्छा टुअर अनुभव मिल पाता हैं।
My experience
दोस्तो मेरा इस सतरेंगा पिकनिक स्पॉट का अनुभव काफी अच्छा रहा था। यहां का नजारा बहुत मनमोहक है, यहां के पहाड़, झील से घिरा यह पिकनिक स्पॉट आपको एक रिलीफ का एहसास दिलाता है, शहर से दूर गांव मे बसे इस सतरेंगा पिकनिक स्पॉट की खुबसुरती अतुल्यनीय है, अगर आप भी उर्जा नगरी कोरबा में अपने दोस्तो और फैमिली के साथ अच्छा समय व्यतीत करना चाहते तो उन्हें इस जगह के बारे में बताईये और हमसे अपना अनुभव साझा किजीये । अगर आप इस जगह के बारे में और जानना चाहते हैं, तो आप मेरा नीचे दिया हुआ युट्युब का विडीयो भी देख सकते हैं, धन्यवाद।
you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's various tourist places down below so don't forget to check them out Thank You!
Comments
Post a Comment