chhata pahad girodhpuri baloda bazar chhattisgarh | छाता पहाड़ गिरौदपूरी बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ | girodhpuri tourist place baloda bazar | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots
chhata pahad girodhpuri baloda bazar chhattisgarh
छाता पहाड़ गिरौदपूरी बलौदा बाजार जिले का एक बहुत ही खुबसुरत दर्शनीय स्थल और सतनाम पंथ के प्रर्वतक गुरू घासीदास जी की तपोस्थली हें, यह बलौदा बाजार जिले के उन कुछ चुने हुए पर्यटन स्थल में से एक हैं, जहां काफी संख्या में लोगो की भीड़ होती हैं, खासकर जब दिसंबर के मौसम मे गुरू घासीदास जी की जयन्ती मनायी जाती हैं, तब यहां बहुत ही सुंदर महौल होता हैं, तब गिरौदपूरी के इस पावन धाम में मेला भी लगता हैं, यहां कुतुबमीनार से भी उंचा जैतखाम लोगो के देखने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह हैं, यहां गिरौदपूरी में गुरू घासीदास ने अपना अधिकांश जीवन गिरौदपूरी के घने जंगलों में तपस्या कर लोगो को सत्यता और एकता के मार्ग पर चलने का एक बहुत ही अच्छा रास्ता बताया ।
छाता पहाड़ गिरौदपूरी बलौदा बाजार छत्तीसगढ़
इस छाता पहाड़ के बारे में कहा जाता हैं, की यहां गुरू घासीदास ने तपस्या की थी । छाता पहाड़ गिरौदपूरी के मुख्य मंदिर से लगभग 8 कि.मी. की दूरी पर सोनाखान रेंज या बारनवापारा अभ्यारण्य के घनघोर जंगल के पास स्थित हैं, यहां तक पहुंचने के लिए रोड बनी हुई हैं, जिसमे आप कार या बाईक के सहारे आ सकते हैं, इस छाता पहाड़ के बगल में महानदी से मिलने वाली जोंक नदी बहती हैं, इस नदी के किनारे बसा हुआ यह प्रक़ति से घिरा हुई सुंदर सी जगह में आपको सतनाम पंथ का प्रतीक जैतखाम देखने को मिलेगा जो सत्यता और शांति का प्रतीक होता हैं, जैतखाम एक लकड़ी का खुंटा होता हैं, जिसे सफेद रंग से पुताई किया जाता हैं, जिसके उपर एक सफेद झंडा फहरता हैं, जो खुंटा होता हैं, वह सत्यता का प्रतीक होता है और जो झंडा होता हैं, शांति का प्रतीक होता हैं, यहां आपको एक बहुत बड़ा पत्थर भी देखने को मिलेगा जो आपको एक बड़े छतरी के समान दिखाई देगा जिसे छाता पहाड़ कहते हैं, माना जाता हैं, इसी पहाड़ के नीचे घासीदास जी ने तप किया था । यहां आपको उनकी गद्दी भी देखने को मिलेगी ।
girodhpuri tourist place baloda bazar
यहां आपको पास में एक छोटा सा जलाशय भी देखने को मिलेगा जो कहा जाता हैं, जंगली जानवरो के पानी के लिए यहां हैं, गर्मी के दिनो में आपको यहां बार नवापारा अभ्यारण्य के कई जानवर यहां पानी पीते दिखाई देंगे । यहां लोग धार्मिक आस्था से तो आते ही हैं, साथ ही वे यहां पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं, गिरौदपूरी बलौदा बाजार जिले का ही नहीं बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक हैं,
My Experience
दोस्तो मैं यहां एक बार आया हुं । और मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा गुरू घासीदास जयंती के समय दोस्तो यहां मेले का महौल बहुत खुबसुरत दिखाई देता हैं, यहां सभी धर्म के लोगो का आना जाना होता हैं, लोग यहां जैतखाम की सुंदरता को देखने आते हैं, छाता पहाड़ के इस धार्मिक स्थल को देखने के लिए आते हैं, अगर आप भी यहां आने की सोंच रहें हैं, तो आशा करता हुं । कि यह ब्लाग पोस्ट आपकी मदद करेगा । साथ ही इस जगह से जुड़ा मेरा युट्युब वीडियो नीचे दिया हुआ हैं, उसे भी जरूर देखिएगा और गिरौदपूरी के छाता पहाड़ का अपना कीमती अनुभव हमसे साझा करना मत भुलिएगा धन्यवाद।
you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's tourist places down below so don't forget to check them out Thank You!
Comments
Post a Comment