bhaisajhar dam bilaspur | arpa bhaisajhar pariyojna bilaspur chhattisgarh | arpa bhaisajhar barrage project bilaspur | अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना बिलासपुर छत्तीसगढ़
bhaisajhar dam bilaspur
बिलासपुर जिले के कोटा तहसील में अरपा नदी पर भैंसाझार नामक एक छोटे से गांव पर बना हैं बहुत ही खुबसुरत बांध जिसे अरपा-भैंसाझार बैराज वृहद परियोजना कहते हैं, तो आज का यह ब्लाग पोस्ट इसी जगह के बारे में हैं, यह अरपा भैंसाझार परियोजना बिलासपुर जिले के भैंसाझार नामक गांव में हैं, जो बिलासपुर शहर से लगभग 34 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, इस परियोजना के द्वारा कोटा तहसील के लगभग 102 ग्राम लाभान्वित होंगे जिसके द्वारा कोटा,बिल्हा और तखतपुर विकासखण्ड के क्षेत्रो में सिंचाई दूर होगी ।
arpa bhaisajhar pariyojna bilaspur chhattisgarh
इस बैराज की उंचाई 12.35 मीटर लम्बाई 147 मीटर और पूर्ण जल-भराव क्षेत्र लगभग 302 मीटर का हैं, इस बैराज द्वारा मूख्य नहर की लम्बाई लगभग 56.44 कि.मी. और वितरक नहर की लम्बाई लगभग 27 कि.मी. साथ ही माइनर नहर की लम्बाई 303.30 कि.मी. हैं, इस बैराज की बहाव परिक्षेत्र आप नीचे दिये हुए फोटो में देख सकते हैं, इस बैराज की नींव सर्वप्रथम 1978-79 में रखी गई थी, जिसे सिंचाई उस समय के सिंचाई मंत्री मनहरण पांडेय द्वारा रखा गया था । उस समय यह मध्यप्रदेश हुआ करता था, पहले इसका बजट 604 करोड़ पर यह 2016 तक मंजूरी पाते लगभग 1140 करोड़ रूपये हो गया । जिसके बाद यह परियोजना आरंभ हुआ ।
arpa bhaisajhar barrage project bilaspur
यह एक बहुत अच्छा पिकनिक प्लेस भी हैं, दोस्तो जहां लोग पिकनिक के लिए आते हैं, बैराज के बन जाने से यह जगह और भी खुबसुरत दिखाई देती हैं, अरपा नदी में बने इस बैराज के आस-पास के जगह को गार्डन और वाल्कवे से और भी बेहतर बनाया जा रहा हैं, जिससे यह लोगो के लिए समय बिताने के लिए एक बहुत अच्छी जगह बन गया हैं, जहां लोग पिकनिक मनाने और अरपा नदी के किनारे दोस्तो और फैमिली के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं, और यहां आस-पास घुम सकते हैं, यह जगह शहर के शोरगुल से काफी दूर नेचर से जुड़ी हुई जगह भैंसाझार गांव में स्थित हैं।
अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना बिलासपुर छत्तीसगढ़
My Experience
दोस्तो मैं इस जगह पर दो बार जा चुका हुं, और यह जगह हर बार और भी बेहतर दिखाई देती हैं, यहां आप पिकनिक के लिए जाइए या अकेले समय नेचर के साथ समय व्यतीत करने यह जगह आपको शांति का एहसास जरूर देगी, वैसे तो बरसात के समय यहां का नजारा देखते ही बनता हैं, जब बरसात में इस बैराज में अरपा का पानी भर जाता हैं, तो बैराज के गेट खोल दिये जाते हैं, और नदी का पानी कल-कल करते हुए बहता हैं, जो नजारा बहुत ही सुन्दर होता हैं, पर अगर आप अन्य मौसमों में भी पिकनिक के लिए यहां आते हैं, तब भी यहां एक अलग अनुभव जरूर होगा अगर आप गांव के पास एक बहुत ही खुबसुरत नदी के दृश्य से युक्त एक टूरिस्ट प्लेस देखना पसंद करते हैं, तो यह जगह बिल्कुल आपके लिए हैं, तो आप यहां जरूर जाइएगा और हमसे अपना अनुभव जरूर साझा किजीऐगा साथ ही इस जगह से जुड़ा मेरा युट्युब वीडियो नीचे दिया हुआ हैं, उसे भी जरूर देखिएगा ।
you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's various tourist places down below so don't forget to check them out Thank You!
Comments
Post a Comment