Skip to main content

Posts

Showing posts with the label korba chhattisgarh

Teenjhariya waterfall udon korba chhattisgarh | तीनझरिया जलप्रपात कोरबा छत्‍तीसगढ़ | तीनझरिया झरना कोरबा छत्‍तीसगढ़ | छत्‍तीसगढ़ कोरबा जिले के उड़ान का छिपा हुआ झरना

Image
Teenjhariya waterfall udon korba chhattisgarh नमस्‍कार दोस्‍तो आज का यह ब्‍लाग पोस्‍ट कोरबा जिले एक बहुत ही छोटे गांव के जंगली इलाके में स्थित एक बहुत ही खुबसुरत झरने या वाटरफाल के बारे में हैं, यह वाटरफाल दोस्‍तो कोरबा के टूरिज्‍म का हिस्‍सा नहीं है, बिल्‍कुल नेचुरल वाटरफाल हैं, और यहां काफी संख्‍या में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते है, इस जगह खासकर नये साल व बरसात के मौसम में काफी भीड़ होती हैं। तीनझरिया जलप्रपात कोरबा छत्‍तीसगढ़  कोरबा जिले का यह अद्भुत झरना कोरबा के एक छोटे से गांव उड़ान में स्थित हैं, यह उड़ान कोरबा से लगभग 100 कि.मी. दूर और बिलासपुर से लगभग 95 कि.मी. दूर है, जहां से इस झरने की दूरी लगभग 5 कि.मी. हैं, यह झरना भालुमारी नामक पहाड़.पर स्थित है, लेकिन यहां पहुंचने तक का रास्‍ता काफी खराब और गर्मी के दिनों में भी पहाड़ो के बीच से होकर आना काफी कठीन हैं, जलप्रपात तक पहुंचने का सबसे सरल रास्‍ता पाली तहसील के घुईंचुवां से उड़ान के लिए बस लेना या स्‍वयं साधन से उड़ान तक पहुंच कर पैदल ट्रैक करना होगा ।  तीनझरिया झरना कोरबा छत्‍तीसगढ़  झरने के बारे में बात करें द...