Shiv mandir gatora, bilaspur | शिव मंदिर गतौरा बिलासपुर | shiv temple gatora bilaspur chhattisgarh
Shiv mandir gatora, bilaspur
बिलासपुर जिले के गतौरा नामक गांव में हैं प्राचीन शिव मंदिर जो पुरातात्विक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं । साथ ही यह जगह उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं जिन्हें प्राचीन मंदिरो और स्मारकों में भ्रमण करना पसंद है तो आइए एक नजर डालते हैं गतौरा के इस छिपे हुए पर्यटन स्थल प्राचीन शिव मंदिर गतौरा पे।
Shiv_mandir_gatora_bilaspur |
शिव मंदिर गतौरा बिलासपुर
शिव_मंदिर_गतौरा_बिलासपुर |
गतौरा का यह प्राचीन शिव मंदिर बहुत खुबसुरत हैं और छत्तीसगढ़ के अन्य पुरातात्विक मंदिरों की तरह यह मंदिर भी तालाब के किनारे स्थित है यह मदिर पुरातात्व की दृष्टि से इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस मंदिर के उत्खनन के समय प्राप्त अवशेषों से पता चलता हैं यह मंदिर कल्चुरियों द्वारा बनवाया गया था 13 वीं शताब्दी में आज इस मंदिर का संरक्षण भारतीय पुरातत्व विभाग करती है और इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व संर्वेक्षण विभाग द्वारा एक संरक्षित स्मारक का दर्जा भी प्राप्त हैं।
shiv temple gatora bilaspur chhattisgarh
shiv_temple_gatora_bilaspur_chhattisgarh |
यह प्राचीन शिव जी का मंदिर गतौरा नामक गांव में स्थित है जो बिलासपुर जिले में बिलासपुर शहर से लगभग 17 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं यहां पहुंचने के लिए गतौरा तक ट्रेन मे या फिर बिलासपुर-गतौरा मार्ग से किसी भी साधन द्वारा आया जा सकता हैं इस मंदिर मे शिवरात्रि में काफी चहल-पहल होती हैं और लोग इस प्राचीन मंदिर मे शिव जी की पुजा करने आते हैं
My experience
दोस्तों मैं इस मंदिर में एक बार आया हुं और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा अगर आप इतिहास से जुड़ी जगहों में जाना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा पर्यटन स्थल होगा । और अगर आप चाहे तो आप यहां शिवरात्रि में भी आ सकतें तो दोस्तों अगर आप यहां आये हैं तो अपना अनुभव हमसे जरूर साझा करें ।
you can find some more attractive post's of chhattisgarh's unexplored places down below so don't forget to check them out
Mere ghr ke pas hai yah mandir
ReplyDelete