Shiv mandir gatora, bilaspur | शिव मंदिर गतौरा बिलासपुर | shiv temple gatora bilaspur chhattisgarh
Shiv mandir gatora, bilaspur बिलासपुर जिले के गतौरा नामक गांव में हैं प्राचीन शिव मंदिर जो पुरातात्विक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं । साथ ही यह जगह उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं जिन्हें प्राचीन मंदिरो और स्मारकों में भ्रमण करना पसंद है तो आइए एक नजर डालते हैं गतौरा के इस छिपे हुए पर्यटन स्थल प्राचीन शिव मंदिर गतौरा पे। Shiv_mandir_gatora_bilaspur शिव मंदिर गतौरा बिलासपुर शिव_मंदिर_गतौरा_बिलासपुर गतौरा का यह प्राचीन शिव मंदिर बहुत खुबसुरत हैं और छत्तीसगढ़ के अन्य पुरातात्विक मंदिरों की तरह यह मंदिर भी तालाब के किनारे स्थित है यह मदिर पुरातात्व की दृष्टि से इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस मंदिर के उत्खनन के समय प्राप्त अवशेषों से पता चलता हैं यह मंदिर कल्चुरियों द्वारा बनवाया गया था 13 वीं शताब्दी में आज इस मंदिर का संरक्षण भारतीय पुरातत्व विभाग करती है और इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व संर्वेक्षण विभाग द्वारा एक संरक्षित स्मारक का दर्जा भी प्राप्त हैं। shiv temple gatora bilaspur chhattisgarh shiv_temple_gatora_bilaspur_chhattisga...