Skip to main content

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh


Kotmi sonar crocodile park


Kotmi_sonar_crocodile_park
Kotmi_sonar_crocodile_park

कोटमी सोनार  छत्‍तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा तहसील में एक छोटा सा गांव हैं जो अपने पुरातात्‍विक इतिहास और कोटमी सोनार के क्रोकोडाईल पार्क के लिए  पुरे छत्‍तीसगढ़ में प्रसिद्ध हैं जिसके बारे आज हम जानेंगे ।

Kotmi sonar कोटमी सोनार

Kotmi_sonar_park_manav_seva_ashram
Kotmi_sonar_park_manav_seva_ashram

कोटमी सोनार का यह गांव पुराने समय में सोनारो का गांव हुआ करता था जिससे यहां कई सिक्‍कों से भरी मटकीयां और प्राचीन जेवरात भी मिले हैं कहा जाता है कि यह गांव पहले एक पुरा किला हुआ करता था जो चारों तरफ से घिरा था और यहां के लोग काफी अमीर थे पुरातात्‍विक विभाग को यहां पुरातन अवशेष भी प्राप्‍त हुए हैं और इस जगह के पुराने किले को कोटमी सोनार फोर्ट के नाम से भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा एक संरक्षित स्‍मारक का दर्जा भी प्राप्‍त है हालांकि अब यहां किले के नाम पर सिर्फ उसके पत्‍थर ही बचे हुए फिर भी अगर इस जगह को चारों तरफ से देखे तो एैसा लगता हैं मानों की यह पुरा गांव ही किले की दीवारों से घिरा हुआ होगा।

Kotmi sonar park


Kotmi_sonar_cg
Kotmi_sonar_cg


Kotmi_sonar_कोटमी_सोनार
Kotmi_sonar_कोटमी_सोनार


कोटमी सोनार का क्रोकोडाईल पार्क इस गांव का सबसे बड़ा टुरिस्‍ट अट्रेक्‍शन प्‍लेस हैं जो इस गांव में स्थित हैं यह छत्‍तीसगढ़ का तीसरा और बिलासपुर संभाग का पहला क्रेाकोडाईल पार्क हैं जो मगरमच्‍छो के संरक्षण के लिए बनाया गया हैं यहां साइंस पार्क, एनर्जी पार्क, ऑडीटोरियम आदि बनाया गया हैं साथ ही यहां कैन्‍टीन और पर्यटकों के विश्राम करने के लिए रेस्‍ट हाउस व बच्‍चों के लिए गार्डन व झुले की व्‍यवस्‍था भी हैं साथ ही पार्क के मगरमच्‍छो को देखने के लिए चारों और वॉच टावर भी बनाया गया हैं जहां से नजारा काफी सुदंर दिखता हैं सामान्‍य दिनो में यहां काफी पर्यटक आते हैं यहां एन्‍ट्री टिकिटिंग से होती हैं और पार्किंग के लिए जगह भी हैं हर शाम यहां मगरमच्‍छो को करीब 4 बजे भोजन दिया जाता हैं जिस समय नजारा काफी अच्‍छा होता हैं साथ ही पार्क से थोड़ी ही दूरी पर एक शिव जी का खुबसुरत मंदिर व मानव सेवा आश्रम भी स्‍थित है जो काफी सुदंर है बरसात का मौसम यहां घुमने के लिए सबसे अच्‍छा मौसम हैं।

Kotmi sonar ke magarmach



यहां एक बाबा सीताराम दास भी रहते जो इस क्रोकोडाईल पार्क में काफी प्रस‍द्धि हैं और यह कहा जा सकता हैं कि यहां के अनऑफिसीयल टूरिस्‍ट गाईड भी हैं कहते हैं कि इनका हाथ एक बार मगरमच्‍छ द्वारा खाना देते वक्‍त जख्‍मी हो गया था तब से ये बाबा यहां रहते और कहा जाता हैं इनके बुलाने पर मगरमच्‍छ खाने के लिए आते है तब से इनकी ईच्‍छा भी ये है कि ये अपना शरीर मगरमच्‍छो के भोजन के लिए दान करना चाहते हैं । 

Kotmi sonar cg chhattisgarh


Kotmi_sonar_cg_chhattisgarh
Kotmi_sonar_cg_chhattisgarh
यह स्‍थान बिलासपुर से लगभग 30-35 कि.मी. दूर स्थित हैं आप यहां बिलासपुर से ट्रेन के माध्‍यम से आ सकते हैं या रोड के सहारे टैक्‍सी बुक कर आ सकते हैं और जांजगीर चांपा जिला मुख्‍यालय से यह जगह लगभग 20 कि.मी. की दुरी पर हैं जहां आप ट्रेन के माध्‍यम से यहां आ सकते हैं।

My experience

दोस्‍तों मैं इस खुबसुरत से स्‍थान में एक बार आया हुं और यह यकीन मानिए यह जगह छत्‍तीसगढ़ के अनदेखे सुंदर जगहों में से एक हैं यहां वैसे तो पर्यटक सिर्फ पार्क में पिकनिक के लिए आते हैं पर अगर आप इस गांव के आस-पास घुमकर देखेंगे तो आपको इसकी असली खुबसुरती के बारे में पता चलेगा तो जब भी आप इस जगह में आयें तो हमसे अपना अनुभव जरूर साझा करें और एैसे ही छत्‍तीसगढ़ के अनदेखे टुरिस्‍ट प्‍लेसेस के बारे में जानने के लिए इस ब्‍लाग को सब्‍सक्राइब जरूर करें ।
 


You can find some more attractive posts of chhattisgarh's unexplored places down below so don't forget to check them out

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

kosgai mandir korba | कोसगाई मंदिर कोरबा | कोसगाई मंदिर कोरबा का इतिहास | kosgai mandir korba video | kosgai mandir

chhata pahad girodhpuri baloda bazar chhattisgarh | छाता पहाड़ गिरौदपूरी बलौदा बाजार छत्‍तीसगढ़ | girodhpuri tourist place baloda bazar | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots