Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh
Kotmi sonar crocodile park
![]() |
Kotmi_sonar_crocodile_park |
कोटमी सोनार छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा तहसील में एक छोटा सा गांव हैं जो अपने पुरातात्विक इतिहास और कोटमी सोनार के क्रोकोडाईल पार्क के लिए पुरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध हैं जिसके बारे आज हम जानेंगे ।
Kotmi sonar कोटमी सोनार
![]() |
Kotmi_sonar_park_manav_seva_ashram |
कोटमी सोनार का यह गांव पुराने समय में सोनारो का गांव हुआ करता था जिससे यहां कई सिक्कों से भरी मटकीयां और प्राचीन जेवरात भी मिले हैं कहा जाता है कि यह गांव पहले एक पुरा किला हुआ करता था जो चारों तरफ से घिरा था और यहां के लोग काफी अमीर थे पुरातात्विक विभाग को यहां पुरातन अवशेष भी प्राप्त हुए हैं और इस जगह के पुराने किले को कोटमी सोनार फोर्ट के नाम से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा एक संरक्षित स्मारक का दर्जा भी प्राप्त है हालांकि अब यहां किले के नाम पर सिर्फ उसके पत्थर ही बचे हुए फिर भी अगर इस जगह को चारों तरफ से देखे तो एैसा लगता हैं मानों की यह पुरा गांव ही किले की दीवारों से घिरा हुआ होगा।
Kotmi sonar park
![]() |
Kotmi_sonar_cg |
![]() |
Kotmi_sonar_कोटमी_सोनार |
कोटमी सोनार का क्रोकोडाईल पार्क इस गांव का सबसे बड़ा टुरिस्ट अट्रेक्शन प्लेस हैं जो इस गांव में स्थित हैं यह छत्तीसगढ़ का तीसरा और बिलासपुर संभाग का पहला क्रेाकोडाईल पार्क हैं जो मगरमच्छो के संरक्षण के लिए बनाया गया हैं यहां साइंस पार्क, एनर्जी पार्क, ऑडीटोरियम आदि बनाया गया हैं साथ ही यहां कैन्टीन और पर्यटकों के विश्राम करने के लिए रेस्ट हाउस व बच्चों के लिए गार्डन व झुले की व्यवस्था भी हैं साथ ही पार्क के मगरमच्छो को देखने के लिए चारों और वॉच टावर भी बनाया गया हैं जहां से नजारा काफी सुदंर दिखता हैं सामान्य दिनो में यहां काफी पर्यटक आते हैं यहां एन्ट्री टिकिटिंग से होती हैं और पार्किंग के लिए जगह भी हैं हर शाम यहां मगरमच्छो को करीब 4 बजे भोजन दिया जाता हैं जिस समय नजारा काफी अच्छा होता हैं साथ ही पार्क से थोड़ी ही दूरी पर एक शिव जी का खुबसुरत मंदिर व मानव सेवा आश्रम भी स्थित है जो काफी सुदंर है बरसात का मौसम यहां घुमने के लिए सबसे अच्छा मौसम हैं।
Kotmi sonar ke magarmach
यहां एक बाबा सीताराम दास भी रहते जो इस क्रोकोडाईल पार्क में काफी प्रसद्धि हैं और यह कहा जा सकता हैं कि यहां के अनऑफिसीयल टूरिस्ट गाईड भी हैं कहते हैं कि इनका हाथ एक बार मगरमच्छ द्वारा खाना देते वक्त जख्मी हो गया था तब से ये बाबा यहां रहते और कहा जाता हैं इनके बुलाने पर मगरमच्छ खाने के लिए आते है तब से इनकी ईच्छा भी ये है कि ये अपना शरीर मगरमच्छो के भोजन के लिए दान करना चाहते हैं ।
Kotmi sonar cg chhattisgarh
![]() |
Kotmi_sonar_cg_chhattisgarh |
यह स्थान बिलासपुर से लगभग 30-35 कि.मी. दूर स्थित हैं आप यहां बिलासपुर से ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं या रोड के सहारे टैक्सी बुक कर आ सकते हैं और जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से यह जगह लगभग 20 कि.मी. की दुरी पर हैं जहां आप ट्रेन के माध्यम से यहां आ सकते हैं।
My experience
दोस्तों मैं इस खुबसुरत से स्थान में एक बार आया हुं और यह यकीन मानिए यह जगह छत्तीसगढ़ के अनदेखे सुंदर जगहों में से एक हैं यहां वैसे तो पर्यटक सिर्फ पार्क में पिकनिक के लिए आते हैं पर अगर आप इस गांव के आस-पास घुमकर देखेंगे तो आपको इसकी असली खुबसुरती के बारे में पता चलेगा तो जब भी आप इस जगह में आयें तो हमसे अपना अनुभव जरूर साझा करें और एैसे ही छत्तीसगढ़ के अनदेखे टुरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानने के लिए इस ब्लाग को सब्सक्राइब जरूर करें ।
You can find some more attractive posts of chhattisgarh's unexplored places down below so don't forget to check them out
Good
ReplyDelete