Skip to main content

चांपी जलाशय चपोरा रतनपुर | champi dam chapora ratanpur bilaspur | चांपी जलाशय पिकनिक स्‍पॉट बिलासपुर | चांपी जलाशय चपोरा बिलासपुर

चांपी जलाशय चपोरा रतनपुर


चांपी_जलाशय_चपोरा_रतनपुर
चांपी_जलाशय_चपोरा_रतनपुर

आज का यह पोस्‍ट चांपी जलाशय चपोरा के बारे में है जो एक बहुत ही प्रचलित और खुबसुरत पर्यटन केन्‍द्र और पिकनिक स्‍पॉट है तो आइए जानते हैं इस खुबसुरत से जलाशय चांपी के बारे में ।

champi dam chapora ratanpur bilaspur

यह बिलासपुर जिले के अन्‍तर्गत आने वाला खुबसुरत सा जलाशय चपोरा में स्‍थित है जो रतनपुर महामाया नगरी से लगभग 14 कि.मी. की दूरी पर स्थित है और बिलासपुर शहर से लगभग 38 कि.मी. की दूरी पर पेन्‍ड्रा रोड के रास्‍ते पर स्थित है यहां बस के सहारे चपोरा ग्राम तक और फिर वहां से लगभग 1 कि.मी. पैदल चलकर पहुंच सकते हैं रतनपुर से टैक्‍सी के द्वारा भी यहां पहुंचा जा सकता हैं |

champi_dam_chapora_ratanpur_bilaspur
champi_dam_chapora_ratanpur_bilaspur

चांपी जलाशय पिकनिक स्‍पॉट बिलासपुर 

चांपी_जलाशय_पिकनिक_स्‍पॉट_बिलासपुर
चांपी_जलाशय_पिकनिक_स्‍पॉट_बिलासपुर

यह प्रक़ति के बीच बसा हुआ जलाशय अत्‍यंत खुबसुरत हैं आप यहां फिसिंग, कैम्‍फायर, साइटसिंइग, नेचरकैपिंग और प्रकति के बीच रहकर फैमिली के साथ पिकनिक या छुटि्टयों का मजा भी ले सकते हैं यहां पर्यटनकारियों के लिए रेस्‍टहाउस भी है जिसे आप 1100 से 1200 रू. में हायर कर सकते हैं यह चांपी जलाशय पर्यटन स्‍थल के रूप मे लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है यहां खासकर नव-वर्ष और वेंलेटाईन डे पर काफी भीड़ होती हैं और दूर-दूर से लोग यहां पकिनिक मनाने आते हैं। 

चांपी जलाशय चपोरा बिलासपुर


चांपी_जलाशय_चपोरा_बिलासपुर
चांपी_जलाशय_चपोरा_बिलासपुर

इस जलाशय का निर्माण 14 अगस्‍त 2003 को करवाया गया था इस जलाशय की लंबाई 2160 मी. और उंचाई 1542 मी. हैं। इस जलाशय से दो मुख्‍य नहरे निकलती हैं जो मुख्‍य नहर है वह लगभग 14 कि.मी. लम्‍बी है और जो माइनर नहर है वह 24 कि.मी. लम्‍बी हैं। और इस चांपी जलाशय टैंक स्‍कीम से 14 ग्राम लाभान्‍वित हो रहे हैं जिसका पानी खेती के लिए इन गांवो में इस्‍तेमाल होता हैं।  

My experience 

दोस्‍तों मैं इस  जलाशय मे एक बार आया हूं और मेरा अनुभव काफी अच्‍छा रहा इस खुबसुरत जलाशय में नेचर के बीच बसे पहाड़ो से घिरी यह जगह आपके लिए बिलासपुर जिले का एक अच्‍छा पर्यटन स्‍थल होगा इससे जुड़ा मेरा युटृयुब विडीयो नीचे दिया हुआ है जिसे आप देख सकते हैं तो आप जब भी यहां जाये हमसे अपना अनुभव जरूर साझा करें ।


subscribe for more to my youtube channel

you can find some more attractive post's of chhattisgarh's tourist places down below 

Comments

Popular posts from this blog

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh

Golden island korba chhattisgarh | गोल्‍डन आईलैंड कोरबा छत्‍तीसगढ़ | कोरबा पिकनिक स्‍पॉट | korba tourist places

kutan nala kasdol baloda bazar chhattisgarh | कुटन नाला जलप्रपात कसडोल बलौदा बाजार | kutan waterfall kasdol | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots