Skip to main content

Vishnu mandir Janjgir | विष्‍णु मंदिर जांजगीर | vishnu temple janjgir | विष्‍णु मंदिर जांजगीर की कहानियां | nakta mandir janjgir champa

Vishnu mandir Janjgir

विष्‍णु_मंदिर_जांजगीर_की_कहानियां
vishnu_mandir_janjgir

जांजगीर का यह विष्‍णु मंदिर छत्‍तीसगढ़ कि एैतिहासिक और पुरातात्‍विक  धरोहर है जो कल्‍चुरियों का इतिहास बताती है यह जांजगीर जिले का एक अत्‍यधिक खुबसुरत पर्यटन स्‍थल हैं जिसे भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग द्वारा सं‍रक्षित स्‍मारक का दर्जा प्राप्‍त हैं तो आइए जांजगीर के इस खुबसुरत जगह के बारे में कुछ चर्चा करते हैं।

विष्‍णु मंदिर जांजगीर


Vishnu_mandir_Janjgir
Vishnu_mandir_Janjgir

यह मंदिर जांजगीर-चांपा जिले में स्थित हैं मंदिर जांजगीर शहर के कचहरी चौक से लगभग 1.5 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं और रेल्‍वे स्‍टेशन से लगभग 3 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं जहां टैक्‍सी के द्वारा पहुंचा जा सकता है। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से यह जगह लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर हैं यहां बिलासपुर से बस, ट्रेन, या टैक्‍सी के माध्‍यम से आ सकते हैं ।

vishnu temple janjgir


विष्‍णु_मंदिर_जांजगीर
विष्‍णु_मंदिर_जांजगीर

vishnu_temple_janjgir
vishnu_temple_janjgir

भीमा तालाब के किनारे स्थित यह मंदिर एक पुरातात्‍विक स्‍मारक हैं इस मंदिर का निर्माण कल्‍चुरी राजा जाज्‍वल्‍य देव प्रथम ने इस सुदंर तालाक के किनारे लगभग 11 शताब्‍दी में करवाया था । मंदिर का शिखर एक रथ के समान हैं और मंदिर का निर्माण उंची जगती या पैठे पर हुआ हैं। मंदिर के चारों ओर सुदंर व अलंकरण युक्‍त प्रतिमाऐं स्थित हैं। मंदिर के गर्भगृह में कोई मुर्ति नहीं हैं और मंदिर के चारों ओर बने अलंकरण प्रतिमाओं में गंगा,जमुना,ब्रम्‍हा,विष्‍णु,महेश,राम,सीता,लक्ष्‍मण,रावण और विष्‍णु के दस अवतारों में से वामन,नरसिंह,कृष्‍ण,राम की प्रतिमाएं हमें देखने को मिलती हैं। यहां सबसे अधिक रामायण के हमें 10-15 दृश्‍य देखने को मिलते हैं जो बहुत ही भव्‍य और अद्रभुत कलात्‍मक हैं। छत्‍तीसगढ़ के किसी भी अन्‍य मंदिर में इतनी सारी रामायण से जुड़ी हुई प्रतिमाएं हमें देखने को नहीं मिलती हैं। 

विष्‍णु मंदिर जांजगीर की कहानियां


nakta_mandir_janjgir
nakta_mandir_janjgir


history_janjgir_vishnu_mandir
history_janjgir_vishnu_mandir
इस मंदिर से जुड़ी कई कहानियां हमें सुनने को मिलती हैं जिससे हमें पता चले कि यह मंदिर क्‍यों और किसलिए बनवाया गया था ये सभी किवंदितियां सुनने में बहुत ही रोचक हैं।एक कहानी के अनुसार कहा जाता हैं कि इस विष्‍णु मंदिर और शिवरीनारायण मंदिर को बनाने के लिए छैमासी रात की समयावधि में प्रतियोगिता हुई थीं जिसमें भगवान नारायण ने घोषणा की थी कि जो मंदिर पहले बनकर तैयार होगा वो उसी में विराजमान होंगे । शिवरीनारायण का मंदिर पहले पुरा होगया इसलिए वे उसमें विराजमान हो गये और यह मंदिर हमेशा के लिए अधुरा रह गया। एक और कहानी के अनुसार पाली स्थित शिव मंदिर को भी इस प्रतियोगिता का सम्‍म‍िलित किया जाता हैं और इस मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर को इसका उपरी भाग माना जाता हैं। इसके अलावा एक और कहानी जो काफी प्रचलित हैं महाबली भीम से जुड़ी हुई हैं। जिसके अनुसार भीम ने यहां स्थित भीमा तालाब की खुदाई की थी और उन्‍हें इस मंदिर का शिल्‍पी कहा जाता हैं । इस कहानी के अनुसार भीम और विश्‍वकर्मा में एक बार एक रात में मंदिर बनाने की प्रतियोगिता हुई । तब भीम ने इस मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्‍भ किया था । मंदिर निर्माण के दौरान जब भीम की छैनी हथौड़ी नीचे गिर जाती थी तो उनका हाथी उसे वापस लाकर देता था। लेकिन एक बाद भीम का हथौड़ा तालाब में गिर गया जिसे हाथी नहीं ला सका और सवेरा हो गया । भीम को प्रतियोगिता हारने का बड़ा दुख हुआ और उन्‍होने हाथी के दो तुकड़े कर उसी तालाब में फेंक दिया । इस प्रकार मंदिर अधुरा रह गया और यहां कोई मुर्ति नहीं स्‍थापित हो पाई । आज भी यहां भीम और हाथी की प्रतिमा को देखा जा सकता हैं। 

nakta mandir janjgir champa


nakta_mandir_janjgir_champa
nakta_mandir_janjgir_champa

जांजगीर का यह मंदिर पुरे छत्‍तीसगढ़ में काफी प्रचलित हैं और इस मंदिर को और सुदंर बनाने के लिए इसके पास गार्डन और प्‍लेग्राउंड का निर्माण किया गया हैं। गार्डन की देखरेख भारतीय पुरातात्‍विक सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया जाता हैं। यहां इस मंदिर के अलावा और भी मंदिर स्‍थित हैं जिसमें शिव मंदिर , छोटे विष्‍णु मंदिर और भीमा तालाब हैं। छोटे विष्‍णु मंदिर उत्‍तर दिशा में स्थित हैं। और इस मंदिर को भी संरक्षित स्‍मारक का दर्जा प्राप्‍त हैं। 

My experience

दोस्‍तों मैं इस मंदिर में दो बार आ चुका हूं और हर बार यह मंदिर उतना ही भव्‍य और सुदंर दिखाई पड़ता हैं इसमें कोई शक नहीं कि यह छत्‍तीसगढ़ के अदभुद पर्यटन स्‍थलों में से एक हैं। इस मंदिर की कलाकृति, अलकंरण और प्रतिमाए दर्शनीय व सुरम्‍य हैं। अगर आप यहां आये हैं तो हमसे अपना अनुभव जरूर साझा करें और अगर आने की सोंच रहें हैं तो आशा करता हुं कि इस ब्‍लाग से आपकों काफी मदद मिली होगी इस मंदिर के बारे में इस मंदिर से जुड़ा मेरा एक युट्युब विडियो नीचे दिया हुआ हैं। धन्‍यवाद


subscribe for more to my youtube channel

you can find some more attractive posts of chhattisgarh's tourist places down below so don't forget to check them out 

Comments

Popular posts from this blog

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh

Golden island korba chhattisgarh | गोल्‍डन आईलैंड कोरबा छत्‍तीसगढ़ | कोरबा पिकनिक स्‍पॉट | korba tourist places

kutan nala kasdol baloda bazar chhattisgarh | कुटन नाला जलप्रपात कसडोल बलौदा बाजार | kutan waterfall kasdol | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots