Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh
Kotmi sonar crocodile park Kotmi_sonar_crocodile_park कोटमी सोनार छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा तहसील में एक छोटा सा गांव हैं जो अपने पुरातात्विक इतिहास और कोटमी सोनार के क्रोकोडाईल पार्क के लिए पुरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध हैं जिसके बारे आज हम जानेंगे । Kotmi sonar कोटमी सोनार Kotmi_sonar_park_manav_seva_ashram कोटमी सोनार का यह गांव पुराने समय में सोनारो का गांव हुआ करता था जिससे यहां कई सिक्कों से भरी मटकीयां और प्राचीन जेवरात भी मिले हैं कहा जाता है कि यह गांव पहले एक पुरा किला हुआ करता था जो चारों तरफ से घिरा था और यहां के लोग काफी अमीर थे पुरातात्विक विभाग को यहां पुरातन अवशेष भी प्राप्त हुए हैं और इस जगह के पुराने किले को कोटमी सोनार फोर्ट के नाम से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा एक संरक्षित स्मारक का दर्जा भी प्राप्त है हालांकि अब यहां किले के नाम पर सिर्फ उसके पत्थर ही बचे हुए फिर भी अगर इस जगह को चारों तरफ से देखे तो एैसा लगता हैं मानों की यह पुरा गांव ही किले की दीवारों से घिरा हुआ होगा। Kotmi sonar park Kotm...