shiv mandir belpan chhattisgarh | बेलपान शिव मंदिर तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ | नर्मदेश्वर धाम बेलपान तखतपुर बिलासपुर | narmadeshwar dham belpan takhatpur bilaspur chhattisgarh
shiv mandir belpan chhattisgarh बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक प्राचीन और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिव मंदिर बेलपान नामक बहुत ही खुबसुरत गांव मे स्थित है, यह मंदिर लोगो के बीच बिलासपुर जिले में ही नहीं बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है, मंदिर को लोगो के बीच इतना प्रसिद्ध करने मे यहां आने वाले श्रद्धालुओं का बहुत बड़ा हाथ है, यहां हर साल शिवरात्रि और सावन के महीने में शिव भक्तों कि लोगो कि काफी भीड़ होती है, लोग दूर-दूर से यहां शिव जी के दर्शन के लिए कांवर मे जल भरकर पैदल यहां तक यात्रा करते हैं, यहां हर साल सावन के महीने में मेले का भी आयोजन होता हैं। बेलपान शिव मंदिर तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ बेलपान में स्थित यह मंदिर बिलासपुर जिला मुख्यालय से 37 कि.मी. दूर तखतपुर तहसील में 10 कि.मी. दूर हैं, यहां पहुंचने के लिए हमेशा तखतपुर से ऑटो कि व्यवस्था होती है, मंदिर धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ ऐतिहासिक रूप से भी काफी प्रसिद्ध हैं, इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है, इस मंदिर का निर्माण कल्चुरियो द्वारा लगभग 16वीं शताब्दी में करव...