Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bilaspur

bhaisajhar dam bilaspur | arpa bhaisajhar pariyojna bilaspur chhattisgarh | arpa bhaisajhar barrage project bilaspur | अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना बिलासपुर छत्‍तीसगढ़

Image
bhaisajhar dam bilaspur बिलासपुर जिले के कोटा तहसील में अरपा नदी पर भैंसाझार नामक एक छोटे से गांव पर बना हैं बहुत ही खुबसुरत बांध जिसे अरपा-भैंसाझार बैराज वृहद परियोजना कहते हैं, तो आज का यह ब्‍लाग पोस्‍ट इसी जगह के बारे में हैं, यह अरपा भैंसाझार परियोजना बिलासपुर जिले के भैंसाझार नामक गांव में हैं, जो बिलासपुर शहर से लगभग 34 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, इस परियोजना के द्वारा कोटा तहसील के लगभग 102 ग्राम लाभान्‍वित होंगे जिसके द्वारा कोटा,बिल्‍हा और तखतपुर विकासखण्‍ड के क्षेत्रो में सिंचाई दूर होगी । arpa bhaisajhar pariyojna bilaspur chhattisgarh इस बैराज की उंचाई 12.35 मीटर लम्‍बाई 147 मीटर और पूर्ण जल-भराव क्षेत्र लगभग 302 मीटर का हैं, इस बैराज द्वारा मूख्‍य नहर की लम्‍बाई लगभग 56.44 कि.मी. और वितरक नहर की लम्‍बाई लगभग 27 कि.मी. साथ ही माइनर नहर की लम्‍बाई 303.30 कि.मी. हैं, इस बैराज की बहाव परिक्षेत्र आप नीचे दिये हुए फोटो में देख सकते हैं, इस बैराज की नींव सर्वप्रथम 1978-79 में रखी गई थी, जिसे सिंचाई उस समय के सिंचाई मंत्री मनहरण पांडेय द्वारा रखा गया था । उस समय यह मध्‍यप्रदेश हु...