Kudurmal korba, chhattisgarh | मुक्तामणि नाम साहेब समाधि स्थल कुदुरमाल कोरबा, छत्तीसगढ़ | Kudurmal kabir dham chhattisgarh
Kudurmal korba, chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हैं कबीर पंथी गुरू मुक्तामणि नाम साहेब कि समाधि जहॉं हर साल बसंत पंचमी मे होता है समारोह तो आइए जानते हैं इस कोरबा जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल के बारे में |
मुक्तामणि नाम साहेब समाधि स्थल कुदुरमाल कोरबा, छत्तीसगढ़
कबीर साहेब के सत्य, ज्ञान, तथा मानवतावादी सिंद्धांतों पर आधारित कबीर मठ की स्थापना 1903 में कबीरपंथ के 12वें गुरू अग्रनाम साहेब दशहरा के शुभ अवसर पर किया था तब से दामाखेड़ा कबीर पंथियों के तीर्थ स्थलों के रूप में प्रसिद्ध है
muktamani_nam_saheb_kudurmal_korba_chhattisgarh |
muktamani_nam_saheb_kudurmal_korba,chhattisgarh |
मध्य प्रदेश के जिला उमरिया के अंतर्गत बांधवगढ़ निवासी संत धर्मदास, कबीर साहेब के प्रमुख शिष्य थे जिन्हें कबीर साहेब ने अपना संपूर्ण आध्यात्मिक ज्ञान दिया और द्वितीय पुत्र मुक्तामणि नाम साहेब को 42 पीढ़ी तक कबीर पंथ का प्रचार-प्रसार करने का आशीर्वाद प्रदान किया इस तरह मुक्तामणि नाम साहेब कबीरपंथ के प्रथम वंशगुरू कहलाए, जिन्होनें छत्तीसगढ़ के ग्राम कुदुरमाल, जिला कोरबा को कबीर पंथ के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्षेत्र बनाया |
Kudurmal kabir dham chhattisgarh
यह कबीर पंथी अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल कुदुरमाल कोरबा जिले में स्थित है जो कोरबा-चांपा रोड में उरगा से लगभग 2 कि. मी. दुर है आप यहां किसी भी साधन से आ सकते हैं उरगा से |
मुक्तामणि समाधि स्थल छत्तीसगढ़
यह स्मारक दोस्तो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक संरक्षित स्मारक का दर्जा प्राप्त स्मारक जो धार्मिक मान्यताओं के कारण यहां काफी प्रसिद्ध है बसंत पंचमी के समय यहां गुलाल उत्सव भी मनाया जाता हे यहां कुल तीन कबीर पंथी गुरूओं की समाधि स्थल प्राप्त हुए है जो चबुतरों के रूप में निर्मित हैं चबुतरों में किसी भी प्रकार का अलंकरण नहीं मिला हैं और समाधियों को लगभग 16-17 शताब्दी का आंका जा रहा पुरात्तव विभाग द्वारा यह कोरबा जिले का एक अत्यंत खुबसुरत पर्यटन स्थल है जिसे घुमने के लिए पुरे छत्तीसगढ़ से लोग आते हैं
दोस्तो कबीर पंथी के बारे में और जानना चाहते हैं तो नीचे दिये हुए लिंक को फॉलो करें |
My Experience
मैं इस खुबसुरत से पर्यटन स्थल मे एक बार आया हुं और उससे मैं आपको बता सकता हुं दोस्तो यह बहुत ही खुबसुरत और शांतिपूर्ण जगह हैं जो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का सुंदर रत्न के रूप में हैं तो दोस्तो एैसे ही छत्तीसगढ़ के टुरिस्ट प्लेसेस से जुड़े ब्लाग पढ़ते रहीएगा और नीचे मुक्तामणि धाम का मेरा युट्युब विडीयो दिया तो उसे देखना मत भुलिएगा धन्यवाद |
you can see some more attractive posts of chhattisgarh's hidden tourist places and my journey down below
Comments
Post a Comment