Skip to main content

Gidhwa parsada pakshi vihar bemetara chhattisgarh | Gidhwa bird festival (गिधवा-परसदा पक्षी महोत्‍सव) | Gidhwa bird santuary bemetara chhattisgarh | CG Tourism | Chhattisgarh tourist places

Gidhwa parsada pakshi vihar bemetara chhattisgarh


Gidhwa_bird_festival

छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हैं, यहां का एकमात्र पक्षी विहार जिसे छत्‍तीसगढ़ का पहला पक्षी अभ्‍यारण्‍य या bird sanctuary बनाया जायेगा । यह गिधवा नामक छोटा सा गांव जो बेमेतरा से 39 कि.मी. और बिलासपुर से लगभग 61 कि.मी. की दूरी पर‍ स्थित हैं, इसे 2013 में प्रस्‍तावित किया गया था और 2015 में यह पक्षी विहार बना था । गिधवा नामक इस गांव और इसके आस-पास के गांव परसदा और मारो में विदेश से आने वाले पक्षियों के लिए बहुत ही अनुकुल वातावरण हैं, यहां के वेट लैंड में पक्षियों के लिए खाना और रहने के लिए जगह प्रचुर मात्रा में उपलब्‍ध हैं, जिसके कारण हर साल अप्रवासी पक्षी आते हैं, गिधवा और परसदा दोनो जगहों को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित किये जाने की भी बात की जा रही हैं, जहां लोग जाकर अलग-अलग पक्षियों को जाकर देख पायेंगे । यहां लगभग 12 अलग-अलग देशों से लगभग 150 पक्षी आते हैं, छत्‍तीसगढ़ के इस छोटे से गांव के अलावा भारत के कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, गुजरात, पश्‍चिम बंगाल, उत्‍तरप्रदेश, राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश के कई जगहों में प्रवासी पक्षी आते हैं।


Gidhwa bird festival (गिधवा-परसदा पक्षी महोत्‍सव)



Gidhwa_parsada_pakshi_vihar_bemetara_chhattisgarh

Gidhwa_maro_parsada_wetlands


यह बहुत ही प्र्रसन्‍नता की बात हैं, कि छत्‍तीसगढ़ सरकार द्वारा 2021 में छत्‍तीसगढ़ के इस छोटे से गांव गिधवा में पहला पक्षी महोत्‍सव 'हमर चिरई-हमर चिन्‍हारी पक्षी महोत्‍सव' मनाया गया । जो 31 जनवरी 2021 से 2 फरवरी 2021 तक चला इस महोत्‍सव में मुख्‍य अतिथि के रूप में स्‍वयं छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भुपेश बघेल आये थे । जिसमें भूपेश बघेल जी ने गिधवा-परसदा पक्षी विहार को प्रदेश के मानचित्र में प्रकट करने की बात कही थी । जिसके बाद से छत्‍तीसगढ़ राज्‍य जैव विविधता बोर्ड इस काम पर जुट गयी हैं, और जल्‍द ही यहा गिधवा मारो-परसदा का पक्षी विहार एक बहुत ही खुबसुरत पर्यटन स्‍थल के रूप में पुरे छत्‍तीसगढ़ में प्रसिद्ध होगा । 

Gidhwa bird santuary bemetara chhattisgarh



Gidhwa_pakshi_vihar

गिधवा के इस गांव में हुए शोध के हिसाब से यहां लगभग पक्षियो कि 150 प्रजातियां पायी गयी हैं, जिसमें 26 स्‍थानीय प्रजाति के प्रवासी पक्षी हैं, और 106 अवासीय स्‍थानीय प्रजाति के पक्षी तथा 18 विदेशी प्रजाति के प्रवासी पक्षी हैं, ये विदेशी पक्षी भारत के आस-पास के देशों जैसे श्री लंका, रसिया, मंगोलिया आदि से आते हैं, छत्‍तीसगढ़ द्वारा हमेशा ही वन्‍य जीव संरक्षण को जुझाारु रूप से बढ़ावा दिया जा रहा यहां के राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना का भी संरक्षण कांगेर घाटी नेशनल पार्क में किया जा रहा हैं, यहां के ग्रामीणों द्वारा भी इस पक्षी विहार को सुधारने के लिए काफी काम किया जा रहा हैं, कहा जाता हैं, साल 2020 में गिधवा और परसदा के वेट लैंड में पानी की कमी होने से प्रवासी पक्षी यहां नहीं आये थे । पर साल 2021 में हुई बारिस के बाद यहां फिर से पक्षियों की संख्‍या बढ़ी हैं यही नहीं बल्कि इस बार पक्षी शोधकर्ताओं द्वारा कुछ नये पक्षियों को भी चिन्‍हांकित किया गया हैं । नीचे दिये गये लिंक से आप गिधवा-परसदा के पक्षियों की लिस्‍ट देख सकते हैं ।

Birds list of Gidhwa-parsada wetland Bemetara chhattisgarh (India) - Download


My Experience


Gidhwa_bird_sanctuary

दोस्‍तो मेरा इस गिधवा पक्षी विहार घुमने का अनुभव बहुत अच्‍छा था । मैने इससे पहले छत्‍तीसगढ़ का एैसा कोई सा भी जगह नहीं देखा था जहां इतने सारे पक्षी एक साथ देखने को मिले हों यकिन मानिये अगर आप बर्ड लवर हैं अगर आपको पक्षियों को खुले आसमान में उड़ना देखना पसंद उनकी एक्‍टिविटि देखना पसंद हैं या सिर्फ आप छत्‍तीसगढ़ का एक पर्यटन स्‍थल देखना चाहते हों गिधवा का यह पक्षी विहार आपके लिए एक बहुत ही अच्‍छी जगह होगी खासकर के मानसून के बाद के मौसम में जब यहां पानी काफी ज्‍यादा होता नवंबर से फरवरी तक यहां पक्षियों की अलग-अलग प्रजाति आपको देखने को मिलेंगे । तो दोस्‍तों अगर आपको मौका मिले यहां जाने का तो जरूर जायिऐगा और अपना अनुभव हमसे जरूर साझा किजीऐगा साथ ही इस जगह से जुड़़ा मेरा युट्युब विडियो नीचे दिया हुआ हैं, अगर आप चाहे तो उसे भी देख सकते हैं, धन्‍यवाद । 





Subscribe to my youtube channel for more 






You can find some more blog post's about chhattisgarh's hidden facts and tourist places down below so don't forget to check them out Thank You! 

Comments

Popular posts from this blog

Golden island korba chhattisgarh | गोल्‍डन आईलैंड कोरबा छत्‍तीसगढ़ | कोरबा पिकनिक स्‍पॉट | korba tourist places

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh

kutan nala kasdol baloda bazar chhattisgarh | कुटन नाला जलप्रपात कसडोल बलौदा बाजार | kutan waterfall kasdol | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots