Skip to main content

Bamharjhunjha waterfall khairabahar (lafa) | बामहरझुंझा जलप्रपात पाली कोरबा छत्‍तीसगढ़ | korba tourist places | waterfall pali korba

Bamharjhunjha waterfall khairabahar (lafa)


jhamarjhunjh_pali_korba


बामहरझुंझ झरना प्रकृति से घिरे पहाड़ो के बीच बसा एक बहुत ही खुबसुरत झरना हैं।
यह झरना अपनी खुबसुरती के लिए कोरबा जिले में बहुत प्रसिद्ध हैं आस-पास और भी पर्यटन स्‍थल होने के कारण यहां लोगो की भीड़ बनी रहती है। कहा जाता है इस झरने में साल भर पानी बहता ही रहता है,  और लोग यहां पिकनिक के लिए आते ही रहते है। चैतुरगढ़ पर्यटन स्‍थल जाते वक्‍त दूर पहाड़ी में सफेद हसिंये की आकृति में पहाड़ पर चित्र के रूप में यह झरना दिखाई देता है।


Jhamarjhunjha_waterfall_khairabahar_lafa


waterfall_lafa_khairabhar


बामहरझुंझा जलप्रपात पाली कोरबा छत्‍तीसगढ़




jhamarjhunjh_waterfall_chhattisgarh_korba



झामरझुंझा_जलप्रपात_पाली_कोरबा_छत्‍तीसगढ़


यह झरना बिलासपुर-कोरबा हाईवे में शिव नगरी पाली से लाफा के रास्‍ते चैतुरगढ़ मार्ग पर खैराबहर नामक गांव में स्थित हैं,  बिलासपुर से इस झरने की दूरी लगभग 55-60 कि.मी. और पाली से लगभग 13-16 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, इस झरने का पानी वर्षा का पानी हैं जो पहाड़ो से होते हुए बहता ही रहता है, यह झरना गरगज पहाड़ी श्रेणी में बसा हुआ हैं, और झरने की उंचाई अभी तक नहीं मापी गई हैं परन्‍तु गांव के बड़े-बुजुर्गो की माने तो यह झरना 500 मी. या उससे भी अधिक उंचाई का हैं। 

My Experience


jhamarjhunjh_pali_korba




मेरा इस झरने का विजिट काफी रोमांचक रहा था मुझे आज भी यह सोच कर आश्‍चर्य होता है कि छत्‍तीसगढ़ के कोरबा जिले का यह अद्भुत झरना अभी तक छत्‍तीसगढ़ टूरिस्‍म से छुटा कैसे रह गया इस खुबसुरत से झरने के बारे अभी भी काफी लोगो को मालूम नहीं हैं, अधिक-‍अधिक लोग अगर इस झरने पे जाये पिकनिक के लिए या घुमने तो हो सके अधिकांश लोगो की शासन की पंचायत की नजर इस पर पड़े और वे इस जलप्रपात को टुरिस्‍ट स्‍पाट के रूप में विकसित कर पाये इन्‍हीं अच्‍छे विचारों के साथ दोस्‍तो यह ब्‍लाग पोस्‍ट एंड करना चाहु्ंगा और हॉं अपना बामहरझुंझा झरने का अनुभव हमसे साझा करना मत भुलियेगा और इस झरने से जुड़ा मेरा युट्युब विडियो नीचे दिया हुआ है, अगर आप चाहे तो उसे भी देख सकते हैं।





subscribe to my youtube channel



you can find some more attractive blog posts of chhattisgarh's tourist places so don't forget to check them out Thank You! 

Comments

Popular posts from this blog

Golden island korba chhattisgarh | गोल्‍डन आईलैंड कोरबा छत्‍तीसगढ़ | कोरबा पिकनिक स्‍पॉट | korba tourist places

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh

kutan nala kasdol baloda bazar chhattisgarh | कुटन नाला जलप्रपात कसडोल बलौदा बाजार | kutan waterfall kasdol | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots