Bamharjhunjha waterfall khairabahar (lafa) | बामहरझुंझा जलप्रपात पाली कोरबा छत्तीसगढ़ | korba tourist places | waterfall pali korba
Bamharjhunjha waterfall khairabahar (lafa) बामहरझुंझ झरना प्रकृति से घिरे पहाड़ो के बीच बसा एक बहुत ही खुबसुरत झरना हैं। यह झरना अपनी खुबसुरती के लिए कोरबा जिले में बहुत प्रसिद्ध हैं आस-पास और भी पर्यटन स्थल होने के कारण यहां लोगो की भीड़ बनी रहती है। कहा जाता है इस झरने में साल भर पानी बहता ही रहता है, और लोग यहां पिकनिक के लिए आते ही रहते है। चैतुरगढ़ पर्यटन स्थल जाते वक्त दूर पहाड़ी में सफेद हसिंये की आकृति में पहाड़ पर चित्र के रूप में यह झरना दिखाई देता है। बामहरझुंझा जलप्रपात पाली कोरबा छत्तीसगढ़ यह झरना बिलासपुर-कोरबा हाईवे में शिव नगरी पाली से लाफा के रास्ते चैतुरगढ़ मार्ग पर खैराबहर नामक गांव में स्थित हैं, बिलासपुर से इस झरने की दूरी लगभग 55-60 कि.मी. और पाली से लगभग 13-16 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, इस झरने का पानी वर्षा का पानी हैं जो पहाड़ो से होते हुए बहता ही रहता है, यह झरना गरगज पहाड़ी श्रेणी में बसा हुआ हैं, और झरने की उंचाई अभी तक नहीं मापी गई हैं परन्तु गांव के बड़े-बुजुर्गो की माने तो यह झरना 500 मी. या उससे भी अधिक उंचाई का हैं। My Expe...