Skip to main content

Boir padav nature camp khondra bilaspur chhattisgarh | बोइर पड़ाव नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा बिलासपुर | बोइर पड़ाव कछुआ डबरा पानी जलप्रपात

Boir padav nature camp khondra bilaspur chhattisgarh



boir_padav_nature_camp_bilaspur_chhattisgarh


Boir_padav



बिलासपुर जिले का एकमात्र नेचर कैम्‍प बोइर पड़ाव बिलासपुर सिटी से लगभग 55 कि. मी. की दूरी पर खोन्‍द्रा नामक जगह में स्थित है, यह जगह नेचर कैम्‍प और स्‍कूली विघार्थियों के लिए विज्ञान प्रशिक्षण केन्‍द्र के अलावा एक बहुत खुबसुरत पिकनिक स्‍पॉट भी है, यह 
जगह चारों ओर से प्रक़ति से घिरी हुई हैं एवं चारो तरफ आपको पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे यह बिलासपुर का खुबसुरत नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा जो कि गरगज पहाड़ श्रेणी से घिरा एक प्राक़तिक जगह में 2013-14 में वन विभाग द्वारा नेचर कैम्‍प बनाया गया था । 
                   यहां कैम्‍पिंग के लिए शेड की व्‍यवस्‍था की गई है जो कि 1 से लेकर 12वीं तक के क्षात्रो के लिए बनाया गया हैं, जिसमें विघार्थियों को पर्यावरण शिक्षा की योजना की बनाई गयी हैं, जिसमें स्‍कूली विघार्थी 3 दिवसीय कैम्‍प में पर्यावरण के बीच रहकर अपना प्रशिक्षण पुर्ण कर सकते हैं। जिसमें वन चेतना केन्‍द्र खोन्‍द्रा में स्‍थापना एवं विकास भी शामिल है।

बोइर पड़ाव नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा बिलासपुर 



Boir_padav_Nature_camp


बोइर_पड़ाव


बोइर_पड़ाव_नेचर_कैम्‍प_खोन्‍द्रा_बिलासपुर


इस नेचर कैम्‍प में प्रतिदिन का चार्ज लगभग 1200 रू. प्रति व्‍यक्ति है, इसके अलावा 200 रू. में हर समय का खाना भी उपलब्‍ध हैं, और आप चाहे तो इस नेचर कैम्‍प में सिर्फ भ्रमण भी कर सकते हैं, जिसके लिए 50 रू. चार्ज लगता हैं जिसमें आप अन्‍दर आकर घुम-फिर सकते हैं, साथ आपको चाय-नाश्‍ता भी उपलब्‍ध कराया जाता हैं। लगभग 4 सालों में ही यह नेचर कैम्‍प काफी जर्जर सा हो गया और 2017 से विभाग द्वारा इस जगह को विकसित करने के लिए फंड मांगा जा रहा है परन्‍तु सरकारी उदासीनता के कारण यह कार्य स्थिर सा हो गया । इसके अलावा यहां विघार्थियों के लिए लाइब्रेरी भी विकसित करने के लिए योजना चल रही हैं, पर वह भी पूरी नहीं हो पा रही है।

बोइर पड़ाव कछुआ डबरा पानी जलप्रपात 


इस जगह का सबसे आकर्षण का केन्‍द्र इस जगह में बहने वाला इस कछुआ डबरा पानी नाला का बहने वाला पानी है, जिसका लुफत उठाने के लिए लोग दुर-दुर से इस नाले या झरने के किनारे पिकनि‍क मनाने आते हैं, इस नाले का पानी बरसात का पानी हैं जो आसपास के गरगज पहाड़ी श्रेणी में पहाड़ो से बहकर आने वाला पानी हैं, जो साल भर इस नाले में बहता रहता हैं, इस जगह पर न्‍यु ईयर,आंवला भात या अन्‍य अवसरों पर काफी भीड़ होती हैं, अगर आप एक प्राक़तिक जगह में नेचुरल वाटरफाल घुमना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए बिल्‍कुल सही जगह होगी । 

नेचर_कैम्‍प_खोन्‍द्रा

नेचर_कैम्‍प_खोन्‍द्रा_बिलासपुर




My Experience


boir_padav_nature_camp_khondra



दोस्‍तो वैसे तो मैं इस बोइर पड़ाव पिकनिक स्‍पॉट में सिर्फ एक ही बार आया हुँ पर यह तो मैं आपको शर्तिया कह सकता हुं अगर आपको प्रकृति के बीच समय बिताना पसंद है नेचुरल वाटरफाल के बगल में दोस्‍तो के साथ प्राकृतिक झरने का आनंद लेना पसंद हैं,तो यह जगह आपके लिए हैं, अगर आप बिलासपुर जिले से हैं या छत्‍तीसगढ़ के किसी अन्‍य जगह से और अपनी भाग-दौड़ वाली लाइफ से एक छोटा ब्रेक लेकर फ्रेंडस और फैमिली के साथ वक्‍त बिताना चाहते हैं तो जरूर इस जगह को ट्राई किजीएगा एैसे ओर पोस्‍ट आप मेरे इस ब्‍लाग पर पढ़ सकते हैं, और इस जगह से जुड़ा मेरा युट्युब विडियो नीचे दिया हुआ है, उसे भी जरूर देखिएगा धन्‍यवाद।







subscribe to my youtube channel Thank You!




you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's various tourist places so don't forget to check them out 

Comments

  1. बहोत अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  2. If you need a BOIR report BOIR.org is your one resource for all information regarding the BOIR, Beneficial Ownership Information Report.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kotmi sonar crocodile park | Kotmi sonar | कोटमी सोनार | Kotmi sonar park | Kotmi sonar ke magarmach | Kotmi sonar cg chhattisgarh

Golden island korba chhattisgarh | गोल्‍डन आईलैंड कोरबा छत्‍तीसगढ़ | कोरबा पिकनिक स्‍पॉट | korba tourist places

kosgai mandir korba | कोसगाई मंदिर कोरबा | कोसगाई मंदिर कोरबा का इतिहास | kosgai mandir korba video | kosgai mandir