Dalha pahad akaltara janjgir champa chhattisgarh | Dalha pahad ka rahasya | दल्हा पहाड़ मंदिर अकलतरा जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ | Dalha pahad mandir | Nag panchami dalha pahad | Dalha pahad vlog
Dalha pahad akaltara janjgir champa chhattisgarh
दल्हा पहाड़ जांजगीर चांपा जिले का एक बहुत ही उंचा और खुबसुरत पहाड़ हैं, जो धार्मिक मान्यताओं के कारण छत्तीसगढ़ के लोगो के बीच प्रसिद्ध हैं, यहां हर साल नाग पंचमी में मेला लगता हैं, और नाग पंचमी में मेला लगने वाले छत्तीसगढ़ में केवल दो ही स्थान हैं, इस दल्हा पहाड़ की उंचाई तकरीबन 13123 फिट के लगभग हैं, और यहां चढ़ने के लिए उपर से पहाड़ का नजारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, खासकर के महाशिवरात्रि और नाग पंचमी के दिन यहां ज्यादा भीड़ होती हैं,
Dalha pahad ka rahasya
दल्हा पहाड़ से जुड़ी हुई कई कहानियां और किवंदितियां लोगो के बीच प्रसिद्ध हैं, जानकारो का मानना हैं, कि यह दल्हा पहाड़ भूगार्भिक क्रिया ज्वालामूखी इरप्शन के द्धारा बना हैं, और चुंकि जांजगीर चांपा क्षेत्र पठारिय इलाका हैं, और यहां चुना-पत्थर पाया जाता हैं, इस प्रकार दल्हा पहाड़ कि चट्टाने भी चुना पत्थर से ही निर्मित हैं, इस पहाड़ के बारे में और लोगो कि इससे जुड़ी आस्थाओं के बारे में बात करें तो । यहां के लोगो का एैसा मानना हैं, कि इस दल्हागिरि या सुन्दरगिरि पहाड़ पर दल्हा बाबा विराजमान हैं, यहां आपको दल्हा पहाड़ के नीचे और चारो तरफ बहुत सारे मंदिर देखने को मिल जायेंगे । जिसमें से श्री सिद्ध मुनि आश्रम , श्री कृष्ण मंदिर , अर्धनारेश्वर मंदिर , नाग-नागिन मंदिर आदि काफी प्रसिद्ध हैं, यहां आपको मंदिरों में भी दो कुंड देखने को मिलेंगे जिन्हे पवन कुंड और सुर्य कुंड कहा जाता हैं, माना जाता हैं, दोनो ही कुंड बहुत ही पवित्र और चमत्कारी हैं, एैसा कहा जाता हैं, कि इस कुंडों का पानी साल के 12 महीना वैसा ही बना रहता हैं, और कभी नहीं सुखता साथ ही लोगो का यह भी कहना हैं, कि इन कुंडो का पानी पीने से बड़ी से बड़ी बीमारी और दुख दुर हो जाते हैं ।
दल्हा पहाड़ मंदिर अकलतरा जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दल्हा पहाड़ जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा तहसील के कोसमंदा और सांकर गांवों के बीच स्थित हैं, यहां बस या बाइक किसी भी साधन द्वारा पहुंचा जा सकता हैं, यह जगह बिलासपुर से लगभग 40 कि.मी. और जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से लगभग 36 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, अकलतरा रेल्वे स्टेशन से यहां टैक्सी बुक करके पहुंचा जा सकता हैं,
Dalha pahad mandir
यहां पहाड़ में काफी सारी छिपी हुई चीजे हैं, जिनका पता अभी तक किसी व्यक्ति ने नहीं लगाया हैं, माना जाता है, यहां गुरू घासीदास जी तपस्या किया था । और पोड़ी दल्हा में अपना अंतिम उपदेश दिया था । पहाड़ कि चढ़ाई खड़ी 4 कि. मी. की चढ़ाई हैं, फिर भी इस पहाड़ के अलग-अलग जगहों में आपको कुल दस कुंड चारों तरफ देखने को मिल जायेंगे जिसमें 8 का ही पता लोगो ने लगाया हैं, बाकी दो कुंड कहां हैं, यह किसी को नहीं पता इसके अलावा पहाड़ में आपको दो तालाब भी देखने को मिल जायेंगे जिसमें से केवल एक ही तालाब दिखाई देता हैं, और दूसरा तालाब अद़श्य हो जाता हैं, इस दल्हा पहाड़ में एक और चमत्कारिक मंदिर हैं, जहां कोई नहीं पहुंच सकता हैं, माना जाता इस मंदिर का निर्माण एक ग्रामीण दम्पति द्वारा किया गया था जो उसकी देखरेख किया करते थे उनके चले जाने के बाद मंदिर सूना सा हो गया और मंदिर वैसा का वैसा ही रह गया अब मंदिर तक पहुंचने का रास्ता भी नहीं हैं, जिसके कारण उस मंदिर तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया हैं, बहुत ही कम लोग उस मंदिर तक पहुंच पायें हैं ।
Nag panchami dalha pahad
यहां नाग पंचमी में लोगो की भीड़ लाखों की संख्या में होती हैं, सभी दल्हा बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, साथ ही इस दिन सूर्य कुंड में स्नान करना और इसका पानी पिना बहुत ही शुभ माना जाता हैं, यहां अघ्न शुक्ल के दिन भी बहुत अच्दा माहौल होता हैं, उस दिन यहां हवन का भी आयोजन कराया जाता हैं, और आश्रम परिसर में 100 मी. से भी लम्बा झंडा यहां फहराया जाता हैं, आश्रम की एक और खास बात हैं, यहां बाबा के बुलाने से लंगुर उनके पास आते हैं, जब कभी भी बाबा उनको पुकारते हैं, खाने के लिए तो दौड़ते हुए उनके पास आ जाते हैं,
My Experience
दोस्तो मेरा दल्हा पहाड़ के भ्र्रमण का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा । मैनें जितनी भी सारी चमत्कारिक चीजे यहां के बारे में सुनी थी उनका स्वयं अनुभव भी किया काफी सारी चीजे और जगहें खोजी और दल्हा पहाड़ के उपर पहुंचकर बहुत ही खुबसुरत नजारा भी देखा चोंटी पर पहुंचना थोड़ा कठिन तो हैं, पर जब आप एक बार उपर पहुंच कर उपर से नजारा देखेंगे और उपर चलने वाली हवा को अपने चेहरे पर महसूस करेंगे तब एक अलग सी शांति आपके मन में होगी । आप यहां जरूर जाइऐगा दोस्तो और हमसे अपना अनुभव जरूर साझा किजीऐगा दल्हा पहाड़ से जुड़ा मेरा युट्युब वीडियों नीचे दिया हुआ हैं, उसे भी जरूर देखिएगा धन्यवाद ।
You can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's tourist places down below so don't forget to check them out Thank You!
Comments
Post a Comment