Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dalha pahad akaltara

Dalha pahad akaltara janjgir champa chhattisgarh | Dalha pahad ka rahasya | दल्‍हा पहाड़ मंदिर अकलतरा जांजगीर चांपा छत्‍तीसगढ़ | Dalha pahad mandir | Nag panchami dalha pahad | Dalha pahad vlog

Image
Dalha pahad akaltara janjgir champa chhattisgarh दल्‍हा पहाड़ जांजगीर चांपा जिले का एक बहुत ही उंचा और खुबसुरत पहाड़ हैं, जो धार्मिक मान्‍यताओं के कारण छत्‍तीसगढ़ के लोगो के बीच प्रसिद्ध हैं, यहां हर साल नाग पंचमी में मेला लगता हैं, और नाग पंचमी में मेला लगने वाले छत्‍तीसगढ़ में केवल दो ही स्‍थान हैं, इस दल्‍हा पहाड़ की उंचाई तकरीबन 13123 फिट के लगभग हैं, और यहां चढ़ने के लिए उपर से पहाड़ का नजारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, खासकर के महाशिवरात्रि और नाग पंचमी के दिन यहां ज्‍यादा भीड़ होती हैं,  Dalha pahad ka rahasya  दल्‍हा पहाड़ से जुड़ी हुई कई कहानियां और किवंदितियां लोगो के बीच प्रसिद्ध हैं, जानकारो का मानना हैं, कि यह दल्‍हा पहाड़ भूगार्भिक क्रिया ज्‍वालामूखी इरप्‍शन के द्धारा बना हैं, और चुंकि जांजगीर चांपा क्षेत्र पठारिय इलाका हैं, और यहां चुना-पत्‍थर पाया जाता हैं, इस प्रकार दल्‍हा पहाड़ कि चट्टाने भी चुना पत्‍थर से ही निर्मित हैं, इस पहाड़ के बारे में और लोगो कि इससे जुड़ी आस्‍थाओं के बारे में बात करें तो । यहां के लोगो का एैसा मानना हैं, कि इस दल्‍हागिरि या ...