Kotgarh mud fort Janjgir-champa chhattisgarh | कोटगढ़ किला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ | कंकाली माता मंदिर कोटगढ़ | कोटगढ़ किला पिकनिक स्पॉट जांजगीर | janjgir-champa tourist places
Kotgarh mud fort Janjgir-champa chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के इस छोटे से गांव कोटगढ़ मे स्थित हैं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में छिपा हुआ एक अद्भुत अवशेष जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, यहां स्थित हैं, कोटगढ़ का किला जिसे कोटगढ़ मिट्टी किला कहते हैं, यह किला चारो तरफ से एक बहुत ही बड़े मिट्टी के दिवार से घिरा हुआ हैं और किले के आगे और पीछे कुल दो द्वार हैं जो संरक्षित हैं बाकी किले के अन्य हिस्से ध्वस्त हो चुके हैं यह किला जांजगीर चांपा जिले के बारगांव नामक छोटे से गांव के पास स्थित एक अन्य गांव कोटगढ़ के पास स्थित हैं, यह जांजगीर से कोरबा के मुख्य मार्ग के किनारे जांजगीर जिला मुख्यालय से लगभग 22 कि.मी. बिलासपुर से 44 कि.मी. और कोरबा से 63 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, यहां बस या कार द्वारा पहुंचा जा सकता हैं,
कोटगढ़ किला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
कोटगढ़ के इस प्राचीन किले को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI द्वारा एक संरक्षित स्मारक का दर्जा प्राप्त हैं, पुरातत्व विभाग के अनुसार इस किले का निर्माण 10 वीं शताब्दी में हुआ था । यह किला संभवत कल्चुरियो द्वारा बनवाया गया था । किले में वर्तमान समय में किले के द्वार सुरक्षित हैं, जिन्हे पुरातत्व विभाग द्वारा संभाला जाता हैं, इसके अलावा यहां आपको प्राचीन समय से जुड़े हुए कुछ मूर्तिशिल्प स्तंभ के अवशेष देखने को मिलेंगे जो यहां बाहर में और पास में स्थित एक मंदिर में सुरक्षित रखे गये हैं, आज से दो साल पहले इस को विकसित किया जा रहा था । इस किले के आगे दो छोटे-छोटे तालाब स्थित हैं, जिन्हें भी इस किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सौन्दर्यीकरण के लिए दो साल बाद यह जगह काफी बेहतर हो गयी है, यहां तालाबो को किले के अवशेषों को काफी अच्छी तरह से बेहतर कर लिया गया हैं,
कंकाली माता मंदिर कोटगढ़
यहां इस किले के मुख्य द्वार के पास एक छोटा सा मंदिर हैं, जो कंकाली माता मंदिर के नाम से लोगो के बीच प्रसिद्ध हैं, यहां नवरात्रि के समय काफी भीड़ होती है, खासकर शनिवार को यहां काफी संख्या में लोग आते हैं, मंदिर के अंदर ही किले के अवशेषो को रखा गया है, और मंदिर के पुजारियों के द्वारा भी किले का रख-रखाव किया जाता हैं, इस इतिहास के बहुत खुबसुरत किले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, इतिहासकार , इतिहास में रूचि रखने वाले यहां काफी संख्या में आते हैं,
कोटगढ़ किला पिकनिक स्पॉट जांजगीर
यहां किले के अंदर पुराने ध्वस्त हुए किले के सिर्फ अवशेष ही हैं, पर इसके बावजूद यह जगह लोगो के लिए बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल हैं, और लोग यहां काफी संख्या में नये साल एवं अन्य मौंको पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं, क्योंकि यह चारो ओर से मिट्टी से घिरा हुआ हैं, इसलिए यहां लोगो को काफी अच्छा स्थान मिल जाता हैं, यहां पिकनिक मनाने के लिए यहां किले के अंदर इतना स्थान हैं, कि यहां दो तालाब किले के अन्दर ही स्थित हैं, बरसात के दिनो में यह पुरी तरह से पानी से भर जाता हैं,
My Experience
मैं इस जगह पर दो बार जा चुका हूं, मेरा इस जगह से जुड़ा हुआ अनुभव काफी अच्छा रहा हर बार इस जगह अच्छा सोन्दर्यीकरण किया गया था। जिससे यह जगह और भी खुबसुरत दिख रही थी । अगर भी एैसी ऐतिहासिक जगहों पर जाना पसंद करते हैं, या अगर आप जांजगीर जिले से हैं, और एक अच्दा अनदेखे पिकनिक स्पॉट पे जाना चाहते हैं, तो यह जगह आपके के लिए एक बहुत अच्छा अनुभव साबित होगी । अगर आप पहले इस जगह पर गये हैं, तो हमसे अपना अनुभव जरूर साझा करें साथ ही अगर आप एैसे ही छत्तीसगढ़ के टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे मेरे युट्युब चैनल का लिंक दिया हुआ हैं, उसे भी जरूर देखें ।
you can find some more attractive blog post's of chhattisgarh's tourist places down below so don't forget to check them out Thank You!
Comments
Post a Comment