Deur shiv mandir, gandai, Rajnandgaon, chhattisgarh | देउर शिव मंदिर गंडई राजनांदगांव छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल शिव मंदिर गंडई राजनांदगांव | गंडई पर्यटन स्थल गंगई माता मंदिर राजनांदगांव
Deur shiv mandir, gandai, Rajnandgaon, chhattisgarh deur_mandir_gandai_rajnandgaon यह प्राचीन और अदृभूत शिव जी का मंदिर छत्तीसगढ़ की एक पुरातात्विक धरोहर है जो छत्तीसगढ़ के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपूर(ASI Raipur) सर्कल द्वारा एक संरक्षित स्मारक की मान्यता प्राप्त मंदिर हैं यह मंदिर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के गंडई नगर पंचायत में स्थित हैं | देउर शिव मंदिर गंडई राजनांदगांव छत्तीसगढ़ deur_mandir_gandai_rajnandgaon यह मंदिर राजनांदगांव का पर्यटल स्थल भी हैं इसके पुरातात्विक होने के कारण लोग यहां पुरे छत्तीसगढ़ से यहां इस मंदिर को देखने आते हैं गंडई में यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है खासकर के महाशिवरात्रि में इस मंदिर में काफी भीड़ होती हैं गंडई के इस मंदिर तक पहुंचने के लिए राजनांदगांव से बस लेकर यहां आ सकते है यह मंदिर राजनांदगांव से लगभग 73 कि.मी. की दूरी पर स्थित है और बिलासपुर से लगभग 153 कि.मी. की दूरी पर स्थित है | छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल शिव मंदिर गंडई राजनांदगांव old_shiva_temple_gandai_rajnandgaon_chhattisgarh यह मंदिर ऐतिहासि...