Bhagmati devi betari masturi bilaspur | भागमती देवी बेटरी मस्तुरी | मस्तुरी के बिलासपुर में तपस्या में बैठी चमत्कारी लड़की भागमती देवी | bilaspur tourist places | bilaspur picnit spots | masturi bilaspur tapasya me baithi tapiswini ladki bhagmati devi
Bhagmati devi betari masturi bilaspur विश्व में भारत में अद्भुत लोगो कि कमी नहीं हैं, संसार के किसी न किसी जगह आपको अनेक एैसे लोग देखने को मिलेंगे जिनमें अलग अलग प्रकार की क्षमताएं हैं जो आपको आम जनता में देखने को नहीं मिलेगी विज्ञान के मुताबिक इनमें से कुछ लोगो की व्याख्या विज्ञान दे सकता हैं, पर कुछ लोगो के बारे में विज्ञान में भी कोई जवाब नहीं हैं, एैसे ही एक सख्शियत के बारे में हम जानेंगे । दोस्तो मैं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों की लोगो के कल्चर, खानपान और पर्यटक स्थलों की सैर करता रहता हूं मैने बहुत सारे अद्भुत लोगों से मुलाकात की हैं, एैसे से ही सैर करते हुए मैं एक दिन मस्तुरी के एक खुबसुरत से गांव बेटरी में पहुंचा जहां एक ग्रामीण भक्तिन से मेरी मुलाकात हुई जिनका नाम है, भागमति देवी इनका भक्ति स्थान बेटरी मस्तूरी में स्थित है, जो बिलासपुर जिले में हैं, इसकी दूरी जिला मुख्यालय से 33 कि.मी. है, और यहां 24 घंटे वाहन की उपलब्धता होती है, भागमती देवी बेटरी मस्तुरी भागमती देवी बेटरी गांव में मस्तूरी तहसील में लीलागर नदी के किनारे गांव से थोड़ी दूरी पर खेतों के पास...