Boir padav nature camp khondra bilaspur chhattisgarh | बोइर पड़ाव नेचर कैम्प खोन्द्रा बिलासपुर | बोइर पड़ाव कछुआ डबरा पानी जलप्रपात
Boir padav nature camp khondra bilaspur chhattisgarh बिलासपुर जिले का एकमात्र नेचर कैम्प बोइर पड़ाव बिलासपुर सिटी से लगभग 55 कि. मी. की दूरी पर खोन्द्रा नामक जगह में स्थित है, यह जगह नेचर कैम्प और स्कूली विघार्थियों के लिए विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र के अलावा एक बहुत खुबसुरत पिकनिक स्पॉट भी है, यह जगह चारों ओर से प्रक़ति से घिरी हुई हैं एवं चारो तरफ आपको पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे यह बिलासपुर का खुबसुरत नेचर कैम्प खोन्द्रा जो कि गरगज पहाड़ श्रेणी से घिरा एक प्राक़तिक जगह में 2013-14 में वन विभाग द्वारा नेचर कैम्प बनाया गया था । यहां कैम्पिंग के लिए शेड की व्यवस्था की गई है जो कि 1 से लेकर 12वीं तक के क्षात्रो के लिए बनाया गया हैं, जिसमें विघार्थियों को पर्यावरण शिक्षा की योजना की बनाई गयी हैं, जिसमें स्कूली विघार्थी 3 दिवसीय कैम्प में पर्यावरण के बीच रहकर अपना प्रशिक्षण पुर्ण कर सकते हैं। जिसमें वन चेतना केन्द्र खोन्द्रा में स्थापना एवं विकास भी शामिल है। बोइर पड़ाव नेचर कैम्प खोन्द्रा बिला...