Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

Boir padav nature camp khondra bilaspur chhattisgarh | बोइर पड़ाव नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा बिलासपुर | बोइर पड़ाव कछुआ डबरा पानी जलप्रपात

Image
Boir padav nature camp khondra bilaspur chhattisgarh बिलासपुर जिले का एकमात्र नेचर कैम्‍प बोइर पड़ाव बिलासपुर सिटी से लगभग 55 कि. मी. की दूरी पर खोन्‍द्रा नामक जगह में स्थित है, यह जगह नेचर कैम्‍प और स्‍कूली विघार्थियों के लिए विज्ञान प्रशिक्षण केन्‍द्र के अलावा एक बहुत खुबसुरत पिकनिक स्‍पॉट भी है, यह  जगह चारों ओर से प्रक़ति से घिरी हुई हैं एवं चारो तरफ आपको पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे यह बिलासपुर का खुबसुरत नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा जो कि गरगज पहाड़ श्रेणी से घिरा एक प्राक़तिक जगह में 2013-14 में वन विभाग द्वारा नेचर कैम्‍प बनाया गया था ।                     यहां कैम्‍पिंग के लिए शेड की व्‍यवस्‍था की गई है जो कि 1 से लेकर 12वीं तक के क्षात्रो के लिए बनाया गया हैं, जिसमें विघार्थियों को पर्यावरण शिक्षा की योजना की बनाई गयी हैं, जिसमें स्‍कूली विघार्थी 3 दिवसीय कैम्‍प में पर्यावरण के बीच रहकर अपना प्रशिक्षण पुर्ण कर सकते हैं। जिसमें वन चेतना केन्‍द्र खोन्‍द्रा में स्‍थापना एवं विकास भी शामिल है। बोइर पड़ाव नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा बिलासपुर  इस नेचर कैम्‍प में प्रतिदिन का चार्ज लगभग 1200 रू. प्

Bamharjhunjha waterfall khairabahar (lafa) | बामहरझुंझा जलप्रपात पाली कोरबा छत्‍तीसगढ़ | korba tourist places | waterfall pali korba

Image
Bamharjhunjha waterfall khairabahar (lafa) बामहरझुंझ झरना प्रकृति से घिरे पहाड़ो के बीच बसा एक बहुत ही खुबसुरत झरना हैं। यह झरना अपनी खुबसुरती के लिए कोरबा जिले में बहुत प्रसिद्ध हैं आस-पास और भी पर्यटन स्‍थल होने के कारण यहां लोगो की भीड़ बनी रहती है। कहा जाता है इस झरने में साल भर पानी बहता ही रहता है,  और लोग यहां पिकनिक के लिए आते ही रहते है। चैतुरगढ़ पर्यटन स्‍थल जाते वक्‍त दूर पहाड़ी में सफेद हसिंये की आकृति में पहाड़ पर चित्र के रूप में यह झरना दिखाई देता है। बामहरझुंझा जलप्रपात पाली कोरबा छत्‍तीसगढ़ यह झरना बिलासपुर-कोरबा हाईवे में शिव नगरी पाली से लाफा के रास्‍ते चैतुरगढ़ मार्ग पर खैराबहर नामक गांव में स्थित हैं,  बिलासपुर से इस झरने की दूरी लगभग 55-60 कि.मी. और पाली से लगभग 13-16 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, इस झरने का पानी वर्षा का पानी हैं जो पहाड़ो से होते हुए बहता ही रहता है, यह झरना गरगज पहाड़ी श्रेणी में बसा हुआ हैं, और झरने की उंचाई अभी तक नहीं मापी गई हैं परन्‍तु गांव के बड़े-बुजुर्गो की माने तो यह झरना 500 मी. या उससे भी अधिक उंचाई का हैं।  My Experience मेरा इस झरने