Kanan Pendari Zoo Bilaspur Chhattisgarh | कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर छत्तीसगढ़ | कानन पेंडारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ चिडि़याघर | कानन पेंडारी कैसे पहुंचे | bilaspur tourist places | bilaspur picnic spots
Kanan Pendari Zoo Bilaspur Chhattisgarh कानन पेंडारी यह नाम सुनकर ही छत्तीसगढ़ में परिवारवालों और बच्चों के चेहरे खुशी से झुम उठने लगते हैं, आज यह बिलासपुर जिले का कानन पेंडारी लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा और रोमांचक पयर्टन स्थल बन गया हैं, खासकर के बिलासपुर जिले और आस-पास रहने वालों के लिए कानन पेंडारी एक गो टू टूरिस्ट प्लेस है, जहां वे शहर कि भागदौड़ भरी जिंदगी और थकान से दूर अपने परिवार और बच्चो के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं, छत्तीसगढ़ में मुख्यत: 04 चिडि़याघर हैं जिनमें से एक हैं, बिलासपुर का कानन पेंडारी यहां जानवरों की कई सारी प्रजातियां स्थित हैं, जिन्हें देखने के लिए यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ती हैं, साथ ही यहां बच्चों के लिए झुले और खान-पान के लिए कैंटिन आदि की भी व्यवस्था की गई हैं, जो लोगो को काफी आकर्षित करते हैं, बिलासपुर आने वाले लोगो के लिए पर्यटन स्थलों की सूचीं में कानन पेंडारी का नाम सबसे पहले स्थान पर रहता हैं, अगर आप भी कभी बिलासपुर जायें तो एक बार कानन पेंडारी जरूर जाना चाहिए इस जगह के भ्रमण मात्र से आपका दिन बहुत अच्छा जायेगा । कानन पेंडारी जूलॉ