shiva mandir deobaloda | शिव मंदिर देवबालोदा दुर्ग ,छत्तीसगढ़ | शिव मंदिर देवबालोदा की कहानियां | shiv mandir deobaloda durg , chhattisgarh
shiva mandir deobaloda shiva_mandir_deobaloda देवबलोदा का खुबसुरत मंदिर छत्तीसगढ़ के अदृभुत प्राचीन शिव मंदिरों मे से एक हैं। इस मंदिर का निर्माण कल्चुरियों द्वारा करवाया गया था । यह मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक हैं। तो आइए जानते हैं इस मंदिर के इतिहास और इस मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक कहानियों के बारे में । शिव मंदिर देवबालोदा दुर्ग ,छत्तीसगढ़ shiv_mandir_deobaloda_durg_chhattisgarh भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण कल्चुरी राजाओं द्वारा 13 वीं शताब्दी में किया गया था। बलुआ प्रस्तर से निर्मित इस पूर्वीभिमुखी मंदिर में गर्भगृह एवं स्तंभों पर आधारित नवरंग मण्डप विद्वमान है। शिखर विलुप्त हो चुका है जो संभवत: नागर शैली का रहा होगा । गर्भगृह के भीतर शिवलिंग स्थापित है । इसके प्रवेश द्वार पर शैव द्वारपाल एवं अनुचरों से अंकित अत्यंत सज्जापूर्ण द्वार शाखाएं लगी है । ललाट बिम्ब पर मनोहरी गणेश का अंकन है । नवरंग मण्डप के स्तंभों पर भैरव, विष्णु, महिषासुरमर्दिनी त्रिपुरान्तशिव वेणुगोपाल के अतिरिक्त कीर्तिमुख, संगीत मं...