Madku dweep | मदकु द्वीप बिलासपुर मुंगेली | मदकू द्वीप बिलासपुर का इतिहास | Madku dweep bilaspur chhattisgarh | Madku dweep kanha hai | madku dweep mela
Madku dweep मदकु द्वीप मुंगेली जिले छत्तीसगढ़ का एक बहुत ही खुबसुरत पर्यटन स्थल व पिकनिक स्पाट हैं साथ ही यह स्थान पुरातात्विक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है शिवनाथ नदी के बीच में बसा यह द्वीप कछुए के समान आकृति वाले मंडुक द्वीप के नाम से छत्तीसगढ़ के एक अद्वभुत पर्यटन स्थल के रूप मे प्रसिद्ध है तो आइए आज इस मदकु द्वीप के बारे में कुछ चर्चा करते है । Madku_dweep Madku_dweep_bilaspur मदकु द्वीप बिलासपुर मुंगेली मदकु_द्वीप_बिलासपुर_मुंगेली यह द्वीप अपने पुरातात्विक मंदिरो व मसीही मेले के लिए काफी प्रसिद्ध है अगर हम इस मदकु द्वीप पर नजर डाले तो यह द्वीप शिवनाथ नदी के किनारे बसा हुआ एैतिहासिक रूप से छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण हैं पर इसके इतिहास की जड़ें तो कई वर्षों पुरानी है तो आइए इस पर चर्चा करें जैसे ही आप इस द्वीप मे पहुंचते हैं तो दांयी ओर आपको मंदिरो का समुह देखने को मिलता जिन्हें छत्तीसगढ़ पुरातात्विक विभाग द्वारा संरक्षण प्राप्त हैं सबसे पहले आपको धूमेश्वर महादेव मंदिर फिर श्रीराम मंदिर फिर थोड़ी दूर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री गणेश मंदि...