kabir dharm nagar damakheda balodabazar chhattisgarh | कबीर नगरी दामाखेड़ा | kabir panthi guru | chhattisgarh tourist places | CG Touism | cg tourist places
कबीर नगरी दामाखेड़ा दामाखेड़ा रायपुर के समीप लगभग 79 कि.मी. और बिलासपुर से लगभग 58 कि.मी. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले का एक छोटा सा गांव हैं, जिसे छत्तीसगढ़ का कबीर नगरी कहा जाता है, क्योंकि माना जाता यहां 100 वर्षों पूर्व 1903 ई. में कबीर गुरूओं द्वारा कबीर मठ की स्थापना किया गया था । यह जगह बहुत ही धार्मिक मानी जाती हैं, कहा जाता हैं, यह जगह कबीरपथियों को ही समर्पित हैं, कबीर पंथ की शुरूआत कबीर दास से हुई जिनका जन्म वाराणसी में हुआ था । एैसा माना जाता है उनके जन्म के बाद उनकी माता ने उन्हें तालाब में छोड़ दिया जहां वे नीरू नाम के जुलाहा को मिलें जिन्होने कबीर जी का पालन-पोषण किया , कबीर जी प्रमुख शिष्य मध्यप्रदेश अंतर्गत बांधवगढ़ स्थित संत धनी धर्मदास साहब थे । जिन्हें कबीर जी ने अपना संपूर्ण अध्यात्मिक ज्ञान दिया और धनी धर्मदास के दूसरे पूत्र मुक्तामणि नाम साहब को 42 पीढ़ी तक कबीर पंथ का प्रचार-प्रसार करने का आशीर्वाद प्रदान किया । इस प्रकार मुक्तामणि नाम साहब छत्तीसगढ़ के प्रथम वंशगुरू कहलाये और कोरबा के कुदूरमाल में अपनी गद्वी संभाली । दामाखेड़ा की गद्वी गुर...