Bhoramdev mandir kawardha chhattisgarh | छत्तीसगढ़ का खजुराहों भोरमदेव मंदिर | मड़वा महल, छेरकी महल भोरमदेव | kabridham tourist places kawardha | bhoramdev mahotsav kawardha kabirdham
Bhoramdev mandir kawardha chhattisgarh छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ का एक बहुत ही खुबसुरत पुरातात्विक मंदिर है, जो छत्तीसगढ़ के कबीरधाम कवर्धा जिले के चौराग्राम में स्थित हैं, इस मंदिर की अद्भुत बनावट लोगो को लुभान्वित करती है, इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है, यह मंदिर खजुराहो के मंदिर समुह और कोणार्क के सूर्य मंदिर के तरह नागर शैली में बना है, खजुराहो मंदिर का निर्माण चंदेलवंशीय शासको द्वारा करवाया गया था । और कवर्धा भोरमदेव का यह मंदिर खजुराहो के मंदिरो के समान है, यह मंदिर अपनी दिवारों पर उत्किर्णत मैथुन आकृतियों के लिए भी काफी प्रसद्धि है, इस मंदिर की दूरी जिला मुख्यालय कबीरधाम से लगभग 18 कि.मी. और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपूर से 125 कि.मी. दूरी पर स्थित है, इस मंदिर के इतिहास के बारे में बात करें तो पुरातत्व विभाग द्वारा बताया जाता है, इस मंदिर का निर्माण 11 वीं शताब्दी में फणीनागवंशी राजा गोपाल देव द्वारा करवाया गया था । ऐसा कहा जाता है कि गोड़ राजाओं के देवता भोरमदेव थे एवं वे भगवान शिव के उपासक थे । भोरमदेव शिव जी का ही...