Musa shahid dargah ratanpur bilaspur chhattisgarh | मूसा शहीद दरगाह जुना शहर रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ | बाबा मूसा शहीद दरगाह रतनपुर का सच | रतनपुर के जुना शहर का अद्भुत छिपा हुआ दरगाह
Musa shahid dargah ratanpur bilaspur chhattisgarh दोस्तो आज का यह ब्लाग पोस्ट रतनपुर के जुना शहर मे स्थित एक बहुत ही खुबसुरत मजार के बारे मे हैं, रतनपुर वैसे तो मंदिरो की नगरी कही जाती हैं, और यह जगह बहुत सारे मंदिरो और पर्यटन स्थलों के कारण प्रसिद्ध हैं, पर साथ ही यहां का यह मजार भी प्रसिद्ध हें, यह इतिहास से जुड़ा एक टुकड़ा हैं, जो यहां पर लोगो के लिए आर्कषण केन्द्र बना हुआ हैं, इससे जुड़ी काफी कहानियां भी हैं, जो आज हम जानेंगे । मूसा शहीद दरगाह जुना शहर रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ रतनपुर की पुरानी बस्ती जुना शहर में स्थित यह मजार बिलासपुर शहर से लगभग 26 कि.मी. दूर और रतनपुर से लगभग 4 कि.मी. दूर कोटा मार्ग में स्थित हैं, यहां लोग दूर-दूर से बाबा मूसा खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार को देखने आते बाबा से दुआऐं लेने कहते हैं, यहां आने वाले लोगो की मुराद बाबा मूसा शहीद पुरी करते हैं, मजार एक छोटी सी पहाड़ी जैसी जगह में स्थित हैं, बाबा मूसा शहीद मजार के साथ यहां गंज शहीदा या बाबा मूसा खां के 35 वफादार सिपाहियो के मजार भी आपको देखने को मिलेंगे, यहां सालाना उर्स का आयोजन भी होता हैं,...