Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hasdeo river korba sarguja

Hasdeo river korba sarguja | #Savehasdeo #river #chhattisgarh movement | महिलाओं द्वारा चिपको आन्‍दोलन | Hasdeo river sarguja korba surajpur chhattisgarh

Image
Hasdeo river korba sarguja हसदेव नदी छत्‍तीसगढ़ की मुख्‍य न‍दीयों में से एक है, हसदेव नदी का उदृगम कैमुर पहाडी़, सोनहत के पठार कोरिया से होता है, हसदेव नदी छत्‍तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपूर, सरगुजा, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों से होकर गुजरती है, यह छत्‍तीसगढ़ की प्रसिद्ध नदी महानदी की एक प्रमुख सहायक नदी है, इस नदी का अधिकांश प्रवाह क्षेत्र उबड़-खाबड़ है। इसकी कुल लंबाई 176 कि.मी. है। हसदेव नदी के किनारे छत्‍तीसगढ़ के कई सांस्‍कृतिक केन्‍द्र स्थित है । जैसे - सर्वमंगला मंदिर, कनकी, मुक्‍तामणि नाम साहेब की समाधि स्थिली, मदनपूरगढ़ पर्यटन स्‍थल आदि । हसदेव नदी सरगुजा और कोरबा क्षेत्र के अधिकांश कृषि एवं अरण्‍य भाग को सिंचित करती है, छत्‍तीसगढ़ की यह नदी लोगो और अनेक जीवधारियों के लिए वरदान है, जिस पर कई जीवधारी एवं जनजातीय जीवन आश्रित है, हाल ही के दस सालो में हसदेव बेसिन एवं इसके आस-पास के जंगली क्षेत्रो में खनिज पदार्थों के अत्‍यधिक दोहन के कारण हसदेव नदी काफी प्रदूषित हो रही है, और आस-पास का जंगली जीवन प्रभावित हो रहा है, साथ ही जंगलों में रहने वाले जीव-जन्‍तु और जनजातीय लोगो का जीवन भी इ...