Kotgarh mud fort Janjgir-champa chhattisgarh | कोटगढ़ किला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ | कंकाली माता मंदिर कोटगढ़ | कोटगढ़ किला पिकनिक स्पॉट जांजगीर | janjgir-champa tourist places
Kotgarh mud fort Janjgir-champa chhattisgarh छत्तीसगढ़ के इस छोटे से गांव कोटगढ़ मे स्थित हैं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में छिपा हुआ एक अद्भुत अवशेष जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, यहां स्थित हैं, कोटगढ़ का किला जिसे कोटगढ़ मिट्टी किला कहते हैं, यह किला चारो तरफ से एक बहुत ही बड़े मिट्टी के दिवार से घिरा हुआ हैं और किले के आगे और पीछे कुल दो द्वार हैं जो संरक्षित हैं बाकी किले के अन्य हिस्से ध्वस्त हो चुके हैं यह किला जांजगीर चांपा जिले के बारगांव नामक छोटे से गांव के पास स्थित एक अन्य गांव कोटगढ़ के पास स्थित हैं, यह जांजगीर से कोरबा के मुख्य मार्ग के किनारे जांजगीर जिला मुख्यालय से लगभग 22 कि.मी. बिलासपुर से 44 कि.मी. और कोरबा से 63 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, यहां बस या कार द्वारा पहुंचा जा सकता हैं, कोटगढ़ किला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ कोटगढ़ के इस प्राचीन किले को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI द्वारा एक संरक्षित स्मारक का दर्जा प्राप्त हैं, पुरातत्व विभाग के अनुसार इस किले का निर्माण 10 वीं शताब्दी में हुआ था । यह किला संभवत कल्चुरियो द्वारा बनवाया गया था । कि