Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

नरसिंह गंगा | Narsinha ganga | नरसिंह गंगा, कोरबा, छत्‍तीसगढ़ | नरसिंह गंगा, कोरबा

Image
नरसिंह गंगा नरसिंह_गंगा ईरफ पहाड़ी श्रृंखला में बसा हुआ यह अद्भुत पर्यटन स्‍थल नरसिंह गंगा के नाम से पुरे छत्‍तीसगढ़ में प्रसिद्ध हैं। प्रकृति की गोद में बसा हुआ कोरबा जिले का यह अनमोल रत्‍न आज बिल्‍कुल गायब सा हो गया है। यह खुबसुरत सा पर्यटन स्‍थल अपने प्रकृति से घिरे पहाड़ो के बीच एक खुबसुरत झरने को गोद में लिए हुए लोगो के बीच काफी प्रसिद्ध है। यह पर्यटन स्‍थल कोरबा जिले के चैतमा से लगभग 11 कि.मी. की दूरी पर ईरफ के पास स्थित हैं जो बिलासपुर से लगभग 75 कि.मी. कि दूरी पर स्थित हैं । पलामु पहाड़ पर बसे इस खुबसुरत झरने एवं यहां की वादियों एवं मंदिरों को देखने पहले छत्‍तीसगढ़ से उडि़सा से और मध्‍यप्रदेश से भी लोग आते थे। Narsinha ganga Narsinha_ganga नरसिंह_गंगा_कोरबा यहां लोग कार्तिक पुर्णिमा और माघी पुर्णिमा को भगवान नरसिं‍ह की पुजा करने आते है। साथ ही शिवरात्रि को यहां लोगो की काफी भीड़ होती हैं। यहां अक्‍सर लोग पिकनिक वनभोज आदि के लिए आते ही रहते हैं। साथ ही यहां पलमार्इ्रन दाई और शिवजी का छोटा सा मंदिर भी हैं। कार्तिक, माघ और शिवरात्रि मे यहां मेला भी