Skip to main content

Posts

Showing posts with the label donganala dam picnic spot

Donganala pali korba chhattisgarh | डोंगानाला पाली कोरबा छत्‍तीसगढ़ | donganala dam picnic spot

Image
Donganala pali korba chhattisgarh आज के इस ब्‍लाग पोस्‍ट में दोस्‍तो हम पाली तहसील के पास स्थित डोंगानाला गांव व पिकनिक स्‍पाट के बारे में बात करेंगे वैसे तो यह गांव पाली तहसील के अंदर काफी महत्‍वपूर्ण हैं। एक गांव के अलावा यह पाली तहसील का बांस प्रसंस्‍करण केन्‍द्र व वन औषधि उत्‍पादन केन्‍द्र भी है पर इस गांव और इसकी महत्‍वता के बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है। वह आपको मैं इस पोस्‍ट में बताने की कोशिश करूंगा । डोंगानाला पाली कोरबा छत्‍तीसगढ़ डोंगानाला का यह बांस प्रंसस्‍करण केन्‍द्र पाली तहसील का एकमात्र है, इसके अलावा यह वनऔषधि केन्‍द्र भी है, जिसका निर्माण युरोपियन युनियन और छ.ग. शासन के संयुक्‍त सहयोग से किया गया है, साथ ही पाली तहसील मे एक पिकनिक स्‍पाट के रूप में काफी प्रसिद्ध है, यहां हर वर्ष नये साल, गुरू पुर्णिमा, और विशेष अवसरो पर लोगो की काफी भीड़ होती है, यह जगह वन ग्राम चेंपा के खुबसुरत चेंपारानी मंदिर के पहाड़ के बिल्‍कुल नीचे स्थित है, जहां पहाड़ी से इस पिकनिक स्‍पाट को देखा जा सकता है, यहां कुल दो वाटर रिस्‍टोरज डेम बनाये गये हैं, आस-पास के गावों में पानी की व्‍यवस्‍...