Mawali mata mandir singarpur baloda bazar | मावली माता मंदिर सिंगारपुर भांटापारा बलौदा बाजार | मावली मंदिर सिंगारपुर बलौदा बाजार | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots
Mawali mata mandir singarpur baloda bazar बलौदा बाजार जिले के सिंगारपुर नामक छोटे से गांव में हैं, मावली माता का खुबसुरत मंदिर यह मंदिर बहुत ही सुंदर और भव्य है, पिछले कुछ सालों तक इस मंदिर की चर्चा उतनी नहीं होती थी जितनी की इंटरनेट पर लोगो के द्वारा अभी होती है, इस मंदिर की बनावट काफी विशाल और खुबसुरत है, इसके बनावट की तुलना रतनपुर के महामाया मंदिर से कि जाती है, सिंगारपुर अपने तहसील मुख्य शहर भाटापारा से 11.8 कि.मी. दूर, जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से 34.8 कि.मी. दूर है और इसकी राजधानी रायपुर से 75 कि.मी. दूर है । सिंगारपुर में देवी माउली माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है । माना जाता है कि शिव, ब्रम्हा और विष्णु की इच्छा से माउली माता यहां प्रकट हुई । माता माउली की प्रतिमा की स्थापना अत्यंत प्राचीन समय में की गई थी । मावली माता मंदिर सिंगारपुर भांटापारा बलौदा बाजार मावली माता को दंतेश्वरी माता की बहन कहा जाता है, माता के नाम से लोगो में बहुत आस्था है, कहा जाता है, माता लोगो की संतान संबंधी मनोकामना को पूरा करती है, मनोकामना पुर्ति के लिए यहां देश-विदेश से श्रद्धालु मां मावली के दर...