Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dhitori pahad korba chhattisgarh

Dhitori pahad korba chhattisgarh | ढिटोरी पहाड़ कोरबा रामाकछार छत्‍तीसगढ़ | ढिटोरी पहाड़ कोरबा शिवलिंग आकृति वाला कोरबा का पहाड़ | korba tourist places | korba picnic spots

Image
Dhitori pahad korba chhattisgarh कोरबा जिला पठारीय भाग होने के कारण इस जिले में बहुत सारे उंचे पहाड़ और पठार स्थित हैं, कोरबा का पठारीय भाग बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही तक फैला हुआ हैं, जिसके बीच में आपको काफी सारे पठार देखने को मिलेंगे इनमें से कुछ पहाड़ शहरो और गांव से दूर लोगो से दूर जंगल में स्थित हैं, और गांव और शहरों के करीब होने के कारण लोगो के लिए मनोरंजन का कारण बन चुके हैं, इनमें से कुछ पहाड़ पर लोग एडवेंचर ट्रेकिंग करने जाते हैं, एैसा ही एक अद्भुत पहाड़ हैं, कोरबा का ढिटोरी पहाड़ जो कोरबा जिलें में कोरबा जिला मुख्‍यालय से लगभग 80 कि.मी. की दूरी पर रामाकछार नामक छोटे से गांव में स्थित हैं, यह कोरबा जिले के उन चुने पर्यटन स्‍थलों में से एक हैं, जहां सालाना पर्यटकों की भीड़ लगी होती हैं, इस पहाड़ की उंचाई लगभग 1000 मी. हैं, और यह कोरबा की उंचे पहाड़ो में से एक हैं, पर्यटन की दृष्टि से महत्‍वपूर्ण इस पहाड़ तक पहुंचने का रास्‍ता काफी दुर्गम हैं, और यहां पहुंचने के लिए सिर्फ एक ही सड़क हैं, और वह भी बरसात और सही समय पर मरम्‍मत नहीं कराये जाने के कारण खराब हो चुकि...