Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Buka jal vihar Korba Chhattisgarh

Buka jal vihar, Korba, Chhattisgarh | बुका जल विहार कोरबा छत्‍तीसगढ़ | Buka jalashay tourist place korba | Buka jalashay korba chhattisgarh | Buka korba resort

Image
Buka jal vihar, Korba, Chhattisgarh आज का ब्‍लाग दोस्‍तों बुका के बारे में है बुका एक बहुत ही खुबसुरत जलाशय, वाटर्स स्‍पोटर्स एकवेंचर सेंटर और एक टुरिस्‍ट रिसार्ट है जो कोरबा जिले में स्‍थित है यह कोरबा जिले के का एक पर्यटन स्‍थल भी है जहां लोग गर्मी के मौसम में घुमने आते हैं साथ ही किसी खास मौके पर या किसी पर्व पर इस जगह काफी भीड़ होती है विशेषकर नव वर्ष में तो यह जगह ऐसी दिखती मानों यहां छत्‍तीसगढ़ में मॉरिसीयस आ गया हो | Buka_jal_vihar_Korba_Chhattisgarh Buka_jal_vihar_Korba_Chhattisgarh_jheel बुका जल विहार कोरबा छत्‍तीसगढ़  बुका_जल_विहार_कोरबा_छत्‍तीसगढ़ यह पर्यटन स्‍थल अपनी सुंदरता और चहल-पहल के कारण लोगों के मध्‍य प्रसिद्ध हैं बुका का यह जलाशय या जल विहार बिलासपुर जिले से लगभग 112 कि.मी. की दूरी पर स्थित है और कोरबा जिले से लगभग 68 कि.मी. दूर स्थित है यह विहार हसदेव- बांगों रिसवार्यर पर कटघोरा से 35 कि.मी. दूर मड़ई के पास 5 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं और कोरबा, बिलासपुर या कटघोरा से यहां आने के लिए टैक्‍सी की सुविधा हमेशा उपलब्‍ध होती हैं यह जगह ख...