chhata pahad girodhpuri baloda bazar chhattisgarh | छाता पहाड़ गिरौदपूरी बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ | girodhpuri tourist place baloda bazar | baloda bazar tourist places | baloda bazar picnic spots
chhata pahad girodhpuri baloda bazar chhattisgarh छाता पहाड़ गिरौदपूरी बलौदा बाजार जिले का एक बहुत ही खुबसुरत दर्शनीय स्थल और सतनाम पंथ के प्रर्वतक गुरू घासीदास जी की तपोस्थली हें, यह बलौदा बाजार जिले के उन कुछ चुने हुए पर्यटन स्थल में से एक हैं, जहां काफी संख्या में लोगो की भीड़ होती हैं, खासकर जब दिसंबर के मौसम मे गुरू घासीदास जी की जयन्ती मनायी जाती हैं, तब यहां बहुत ही सुंदर महौल होता हैं, तब गिरौदपूरी के इस पावन धाम में मेला भी लगता हैं, यहां कुतुबमीनार से भी उंचा जैतखाम लोगो के देखने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह हैं, यहां गिरौदपूरी में गुरू घासीदास ने अपना अधिकांश जीवन गिरौदपूरी के घने जंगलों में तपस्या कर लोगो को सत्यता और एकता के मार्ग पर चलने का एक बहुत ही अच्छा रास्ता बताया । छाता पहाड़ गिरौदपूरी बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ इस छाता पहाड़ के बारे में कहा जाता हैं, की यहां गुरू घासीदास ने तपस्या की थी । छाता पहाड़ गिरौदपूरी के मुख्य मंदिर से लगभग 8 कि.मी. की दूरी पर सोनाखान रेंज या बारनवापारा अभ्यारण्य के घनघोर जंगल के पास स्थित हैं, यहां तक पहुंचने के लिए रोड बनी ...